बिहार के मधुबनी में लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा 13,500 करोड़ की दी सौगात
पीएम मोदी आज बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मंच से दहाड़ते हुए पहलगाम आतंकी हमले के सभी दोषियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी कड़ी सजा मिलेगी. लेकिन इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचते ही हजारों की भीड़ ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपने गुस्से का इजहार करते हुए "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाएं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने पहले दौरे पर बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचे. मोदी ने बिहार के विकास और प्रगति के लिए 13,500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की सौगात दी. यहां पहुंचते ही उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. लेकिन जैसे ही पीएम मोदी मंच पर पहुंचे वैसे ही जनसभा में गुस्साई भीड़ ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस कार्यक्रम को काफी सादगी से मनाया गया. इसमें किसी भी नेता या मेहमान का फूल माला से स्वागत व सम्मान नहीं किया गया.
पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही लगे "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे
पीएम मोदी आज बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मंच से दहाड़ते हुए पहलगाम आतंकी हमले के सभी दोषियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी कड़ी सजा मिलेगी. इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचते ही हजारों की भीड़ ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपने गुस्से का इजहार करते हुए "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाएं.
पीएम मोदी के साथ जनसभा में आए सभी लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
पंचायती राज के कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से मृतकों को श्रद्धांजलि दी और अपनी बात शुरू करने से पहले उन्होंने सभा में आए सभी लोगों से एक खास अपील की. उन्होंने सभी से अपनी जगह पर खड़े होने और 1 मिनट का मौन धारण करने को कहा.
हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि "जिस तरीके से मासूमों को मारा गया है. उससे पूरा देश व्यथित हैं. उनके दुख के साथ मैं खड़ा हूं. जिनका इलाज चल रहा है. वह सभी जल्द स्वस्थ हों. इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है." मैं याद दिलाना चाहता हूं कि "हमला करने वाले और उनकी मदद करने वालों को कल्पना से भी कड़ी सजा मिलेगी. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से कभी भारत की आत्मा नहीं टूटेगी. आतंकवाद को सजा मिलेगी."
बिहार को पीएम मोदी ने दिया 13,500 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के बदलाव और विकास के लिए कुल 13,500 करोड़ रुपए की सौगात दी है. उन्होंने आज बुनियादी ढांचा और कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र, विद्युतीकरण परियोजनाएं, आवास योजनाएं, रेलवे बुनियादी ढांचा और सड़क विकास परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा पीएम मोदी पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की.
Advertisement