SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Adani की शादी में सादगी और भव्यता दोनों, लोगों ने Ambani को किया ट्रोल

देश के दिग्गज उद्योगपति Gautam Adani के बेटे जीत अडानी ने दीवा शाह संग सात फेरे लिए. अहमदाबाद में बेहद सादगी के साथ दोनों की शादी हुई.

Adani की शादी में सादगी और भव्यता दोनों, लोगों ने Ambani को किया ट्रोल

देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने दीवा जैमिन शाह संग सात फेरे लिए. देश के सबसे बड़े बिजनेस घराने के बेटे की शादी बेहद सादगी से हुई. वेडिंग फंक्शन बेहद निजी रखा गया था. जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. अब इस हाईप्रोफाइल वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

बेटे की शादी की फोटोज खुद गौतम अडानी ने शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा, जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. यह विवाह अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ. यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं. 

जीत और दीवा ने साल 2023 में सगाई की थी. सगाई का फंक्शन भी शादी की तरह ही सीक्रेट रखा गया था. जीत अडानी अपने पिता की कंपनी में बड़ी भूमिका निभाते हैं. साल 2019 में उन्होंने अडानी ग्रुप जॉइन किया. फिलहाल वे अडानी फाइनेंस के वाइस प्रेसिडेंट हैं. इसके साथ साथ जीत अडानी एयरपोर्ट्स और अडानी डिजिटल लैब्स को भी लीड करते हैं. लेकिन उनकी वाइफ दीवा शाह कौन हैं ये भी आपको बता देते हैं. 

पिता डायमंड कारोबारीस न्यूयॉर्क से पढ़ाई

दीवा शाह भी जीत की तरह ही बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं. वह गुजरात के बड़े डायमंड कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. उनका कारोबार सूरत से मुंबई तक फैला हुआ है. वहीं, दीवा शाह ने मुंबई में शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद न्यूयॉर्क चली गईं. यहां पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. सागई के बाद दीवा ने अडानी चैरिटेबल फाउंडेशन के डिसेबिलिटी प्रोग्राम के लिए काम करना शुरू किया. जानकारी के मुताबिक दीवा शाह और जीत अडानी की मुलाकात फैमिली फ्रेंड के जरिए हुई थी.

बेटे की शादी में अडानी ने दान किए 10 हजार करोड़ 

जीत और दीवा की शादी भले ही सादगी से हुई हो…लेकिन गौतम अडानी ने इस मौके पर समाजसेवा के लिए 10 हजार करोड़ रुपए डोनेट किए. इन पैसों से हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी शिक्षा और कार्य होंगे. वहीं, शादी से पहले जीत औऱ दीवा ने भी ‘मंगल संकल्प’ संकल्प लिया. इस संकल्प के तहत दोनों 

ने 500 दिव्यांग नवविवाहित जोड़ों को 10-10 लाख रुपए की मदद दी. ये राशि दोनों हर साल इन जोड़ों को देंगे. 

शादी में लोकल शिल्पकारों ने लगाया स्टॉल 

जीत अडानी और दीवा शाह की शादी में गुजराती और जैन समाज के रीति रिवाजों के साथ हुई. शादी में NGO के लोगों, लोकल कलाकारों, शिल्पकारों को भी इन्वाइट किया गया था. इन कलाकारों ने कपल के लिए शॉल, कपड़े और खास ज्वैलरी डिजाइन की. शादी से पहले जीत और दीवा इन कलाकारों के बीच पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया. 

वहीं, जीत अडानी की शादी के बाद अंबानी परिवार एक बार फिर चर्चा में आ गया. इस शादी की तुलना अंबानी परिवार की ग्रैंड वेडिंग से होने लगी. जिसमें देश ही नहीं दुनियाभर से सेलिब्रिटी राजनेता और बिजनेस टाइकून पहुंचे थे. जहां गौतम अडानी ने बेटे की शादी में 10 हजार करोड़ लोगों की सेवा के लिए दान कर दिए…वहीं, मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत और राधिका की शादी में 5 हजार करोड़ रुपए तो खर्च ही कर दिए. इससे पहले शानदार प्री वेडिंग फंक्शन में 800 रुपए खर्च हुए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अडानी परिवार की तारीफ और अंबानी परिवार की ट्रोलिंग शुरू कर दी. 

कुल मिलाकर गौतम अडानी के बेटे की शादी में सादगी, परंपरा और भव्यता का अनूठा संगम दिखा.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement