WEDNESDAY 09 APRIL 2025
Advertisement

पकड़ी गई बुर्के वाली श्वेता, 30 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझाया केस, मुसलमानों ने कहा 'योगी जिंदाबाद'

बागपत के बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र से एक सात माह की बच्ची को उसकी बहन से छीनकर ले जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 30 घंटे के अंदर ये कमाल कर दिखाया। जिसके बाद मुसलमान परिवार ने योगी आदित्यनाथ को मुस्लिमों का हितैषी बताया। और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाएं।

06 Oct, 2024
04:12 PM
पकड़ी गई बुर्के वाली श्वेता, 30 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझाया केस, मुसलमानों ने कहा 'योगी जिंदाबाद'
बात गुंडे बदमाशों और माफियाओं पर लगाम लगाने की हो, या फिर अपने काम से सबको चौंकाने की। उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे बीजेपी के फायरब्रांड नेता CM Yogi Adityanath एक ऐसे नेता हैं। जो अपने एक्शन से सबको बता देते है कि जनता हित से आगे कोई नहीं, जनता हित से ऊपर कोई नहीं। लेकिन अक्सर ऐसी भी खबरें आती है जिसमें सुनने को मिलता है कि योगी हिंदू-मुस्लिम करते है। लेकिन आज उन तमाम कट्टरपंथियों पर एक मुसलमान ने जोरदार तमाचा जड़ दिया है। और कह दिया है कि योगी जी इज ग्रेट। 


दरअसल यूपी के बागपत में योगी की पुलिस ने एक ऐसा कारनाम कर दिखाया है जिससे पूरा मुस्लिम इलाका योगी योगी से गुंज उठा है। और ये नारा लगाने वाला कोई हिंदू नहीं बल्कि मुस्लमान ही है। बागपत दिले का पूरा मामला है जहां सात महीने की एक बच्ची का अपहरण हो जाता है। एक बुर्कावाली महिला उस मासूम को उठाकर अपने साथ ले जाती है। इसी केस में योगी की धाकड़ पुलिस ने ऐसा एक्शन लिया की वो बुर्कावाली महिला और उसे दो साथी 24 घंटे के अंदर सलाखों के पीछे पहुंच गए। 

हुआ कुछ यूं की बड़ौत कोतवाली से 3 अक्टूबर को 7 महीने की मासूम बच्ची का अपहरण हो जाता है। बच्ची को एक बुरे्का पहनी महिला उठाकर ले जाती है। वो महिला उस बच्ची को लेकर दिल्ली पहुंचती है। इधर बुर्कावाली महिला के काले कारनामे सीसीटीवी में कैद हो जाते है। और इसी फूटेज से पुलिस आरोपियों को पकड़ लेती है और बच्ची को सकुशल बरामद कर लेती है। वो बी 30 घंटे के अंदर। बच्ची को किडनैप करने वाली कोई और नहीं बल्कि उस बच्ची की पड़ोसी रहती है। 

मामले को लेकर बागपत पुलिस की तरफ से परेस कांफ्रेंस किया जाता है। एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान श्वेता के रूप में की गई है। श्वेता ने ही बुर्का और नकाब पहनकर बच्ची का अपहरण किया है। पुलिस ने आरोपी श्वेता से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी दिल्ली में एक बहन रहती है। वह एक बच्चा चाहती है। स्वेता ने उसी के लिए बच्ची को किडनैप किया था। 

जब पुलिस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बच्ची को परिजनों के हवाले करती है तो परिजन भावुक हो जाते है। और उनके आंखों सो खुशी के आंसू बहने लगते है। इसी के बाद परिजन योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना करते है। और बुके देकर एसपी का स्वागत करते है। 

जो भी लोग या जो भी कट्टरपंथी ये कहते है कि योगी आदित्यनाथ सिर्फ हिंदुओं के लिए काम करते है। उनके लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है। कि एक मुसलमान योगी और उनके पुलिस के लिए दुआ कर रहा है, उनका शुक्रिया अदा कर रहा है।  

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement