40 करोड़ के घोटाले में फंसे AAP विधायक की चौंकाने वाली तस्वीर, घिर गए Bhagwant Mann
पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को बीते एक महीने से पटियाला के अस्पताल में 'वीआईपी ट्रीटमेंट' मिल रहा है | इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है | हालांकि इस मामले में कोई भी अफसर खुलकर नहीं बोल रहा है | विधायक जसवंत सिंह का नाम 40 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में आया था |
Advertisement