SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

CM योगी पर भड़के शिवपाल यादव ,कहा - 'भाजपा वाले कहीं हमारा-तुम्हारा नाम न बदल दें',

भाजपा केवल नाम बदलने का काम करती है, कहीं हमारा और आपका नाम न बदल दें: शिवपाल यादव

Created By: NMF News
05 Mar, 2025
03:53 PM
CM योगी पर भड़के शिवपाल यादव ,कहा - 'भाजपा वाले कहीं हमारा-तुम्हारा नाम न बदल दें',
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भाजपा के एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर 'लक्ष्मीनगर' रखने की मांग उठाई। बजट सत्र के दौरान मोहित बेनीवाल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह जनभावना से जुड़ा हुआ मामला है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उनके इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। 

शिवपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी के लोग केवल नाम बदलने का काम करते हैं और कोई ठोस काम नहीं करते। वे सिर्फ नाम बदलते रहते हैं। अब यह देखना होगा कहीं हमारा और आपका नाम न बदल दें।" उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें 'चाचू' (चच्चू) कहकर संबोधित करने के मामले पर उन्होंने कहा, "वह हमें चिढ़ाने के लिए ऐसे बोलते हैं। ताकि मैं खीजूं। हम समाजवादी लोग हैं और समाजवादी पार्टी के लोग कभी बदलते नहीं हैं। उनको बोलने दीजिए जो बोलते हैं।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी पर लोहिया की विचारधारा को न मानने का आरोप लगाने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "भाजपा के लोग न तो किसानों के हित में काम करते हैं, न महंगाई पर काबू पाते हैं, और न बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाते हैं। ये लोग सिर्फ जनता में भ्रम फैलाने का काम करते हैं और सदन में झूठ बोलकर भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं। ताकि लोग भ्रम की स्थिति में रहें। भारतीय जनता पार्टी ने कोई काम नहीं किया है। लोगों को सिर्फ भरमाया है।"

विधानसभा में हाथरस कांड की न्यायिक रिपोर्ट रखने पर उन्होंने कहा, "यह यूपी के लिए एक काला धब्बा होगा।"

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है, जबकि असली मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है।

Input: IANS

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement