WEDNESDAY 09 APRIL 2025
Advertisement

‘वो पाकिस्तान से आईं मोहतरमा…’ सीमा हैदर पर फिर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी !

प्यार में सरहद पार कर देने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी. सचिन मीणा से शादी के बाद अब वे पांचवे बच्चे को जन्म देने वाली हैं लेकिन सीमा की प्रेग्नेंसी सियासत का हिस्सा बन गई ।

‘वो पाकिस्तान से आईं मोहतरमा…’ सीमा हैदर पर फिर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी !

अपने प्यार के लिए सीमा पार कर देने वाली सीमा हैदर अक्सर चर्चाओं में रहती है। इस बार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। 4 बच्चों की मां सीमा हैदर अब पांचवे बच्चे को जन्म देने वाली है। सीमा के पांचवी बार मां बनने पर जहां पाकिस्तान में उसका पूर्व पति गुलाम हैदर भड़का हुआ है वहीं, भारत में भी सीमा की प्रेग्नेंसी पर सियासी वार का हिस्सा बन गई। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीमा का जिक्र कर BJP को घेरा।

दरअसल, ओवैसी एक न्यूज चैनल में इंटरव्यू के दौरान BJP को घेर रहे थे। इस दौरान एंकर ने उनसे CAA पर सवाल पूछा था। सवाल था कि क्या CAA को आपने स्वीकार कर लिया ? जिस पर ओवैसी भी सीधा सीधा जवाब देने की बजाए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का मुद्दा छेड़ दिया… और कहने लगे…

"वो मोहतरमा आई हैं पाकिस्तान से उसको क्या बोलेंगे ? वो तो बच्चा पैदा कर रही हैं।"

इशारों इशारों में ओवैसी ने सीमा हैदर के बहाने मोदी सरकार पर तंज कसा… ये पहला मौका नहीं है जब ओवैसी ने सीमा हैदर के बहाने BJP पर निशाना साधा है। वे पहले भी UCC और CAA जैसे मुद्दों पर सीमा का उदाहरण दे चुके हैं। ओवैसी ने सीमा हैदर को लव जिहाद के मामले से भी जोड़ा था। उन्होंने पूछा था कि,

"पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का मामला क्या लव जिहाद नहीं ? किस कानून के तहत सीमा की शादी हुई ? नेपाल के रास्ते से वो कैसे भारत आई ? अपने पति को छोड़े बिना कैसे सीमा ने सचिन से शादी कर ली ? इन सबके बाद BJP यूसीसी की बात करती है।"

आपको बता दें सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आई थी। नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। भारत आकर वह सचिन मीणा के साथ शादी कर ग्रेटर नोएडा में रहने लगी। सीमा और सचिन ने दावा किया कि उन दोनों को पबजी खेलने के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ था। सचिन के लिए वह पाकिस्तान में अपना सब कुछ छोड़कर भारत आ गईं और अब सीमा सचिन के बच्चे को जन्म देने वाली है। सीमा सचिन को जहां इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार है वहीं, पाकिस्तान में सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने उसे नाजायज करार दिया। भारत आने के बाद भी पाकिस्तान में सीमा हैदर के बारे में तरह तरह की बातें होती रही हैं हालांकि सीमा का कहना है कि उन्हें इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता वे भारत में काफी खुश हैं। बहरहाल अब ओवैसी के तंज पर सीमा का क्या रिएक्शन आता है, यह देखने वाली बात होगी।"


Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement