Rajnath के घर RSS की सीक्रेट मीटिंग, Modi को पता भी नहीं चला ?
राजनाथ सिंह के घर एक मीटिंग रखी गई जिसमें सारे बड़े नेताओं को बुलाया गया सिवाय मोदी के। ऐसे में कहा जा रहा है कि मोदी और RSS के बीच आर पार की जंग का ये भीषण ऐलान हो गया है।

RSS ने मोदी को दिखा दी उनकी असली जगह
एक रिपोर्ट की माने तो जो बैठक राजनाथ के घर 13 अगस्त की रात को हुई वो शाह या फिर नड्डा के घर पर होनी थी।आपको जानकर हैरानी होगी की RSS ने तो सीधा अल्टीमेटम दे दिया है कि बीजेपी के अगले अध्यक्ष का नाम हमसे विचार विमर्श के बगैर फाइनल ना किया जाए।31 अगस्त से 2 सिंतबर तक केरल के पलक्कड़ में RSS की एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है वहां भी इस पर मंथन हो सकता है।
RSS का ये संदेश उन लोगों के लिए भी है जिनको लगता है कि बीजेपी मतलब नरेंद्र मोदी या फिर अमित शाह। अब खुलकर ये बात सामने आई है तो फिर RSS ने भी अपने तीखे तेवर दिखा दिए हैं। आपको बता दें अंदर की ख़बरें तो ये भी बताती हैं कि इस बार प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भी मंथन चल रहा था। कहा जा रहा था कि गडकरी को आगे कर देना चाहिए या फिर किसी ऐसे नेता को जिसका सीधा कनेक्शन RSS से हो । हालांकि ऐसी बात नहीं कि मोदी RSS से अलग है लेकिन मोदी को अहंकारी कहकर RSS के नेता कई बार Indirectly अपने बयान से सियासी तापमान को हाई कर चुके हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर केरल में फिर बैठक होनी है और उससे पहले मोदी को उनकी असली जगह दिखाई गई है।