SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण का मतदान आज, उमर अब्दुल्ला,रवींद्र रैना समेत ये दिग्गज मैदान में

जम्मू-कश्मीर के छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।दूसरे चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं।

Created By: NMF News
25 Sep, 2024
09:17 AM
जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण का मतदान आज, उमर अब्दुल्ला,रवींद्र रैना समेत ये दिग्गज मैदान में
जम्मू-कश्मीर के छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।दूसरे चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह है। जम्मू डिवीजन के पुंछ, राजौरी और रियासी तथा घाटी के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल सहित केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के अधिकांश मतदान केंद्रों पर उत्सव जैसा माहौल है।

दूसरे चरण के मतदान में कई इलाक़े ऐसे है जो अलगाववाद से प्रभावित है, मतदान के दौरान कोई हिंसा जैसी स्थिति न बनें इसके लिए स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है। जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में कुल 25.78 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!"

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना, पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर, आसिया नकाश, अब्दुर रहीम राथर, हकीम मोहम्मद यासीन, चौधरी जुल्फिकार और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद अल्ताफ बुखारी सहित वरिष्ठ राजनेता दूसरे चरण में चुनावी मैदान में हैं।

एनसी और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है। एनसी ने 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement