सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- 'बउआ को कुछ नही पता'
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तेजस्वी यादव द्वारा सम्राट चौधरी के पिता पर लगाए गए आप पर अब उन्होंने पलटवार किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान में अभी कई महीने बाकी है लेकिन सूबे में सियासी बिसात अभी से बिछने लगी है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। तेजस्वी यादव द्वारा सम्राट चौधरी के पिता पर लगाए गए आप पर अब उन्होंने पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को 'बउआ' यानी बच्चा करार दिया है। बता दें दोनों नेताओ का बीच बयानबाज़ी का सिलसिला विधानसभा में हुई नोंकझोंक के बाद से लगातार जारी है।
लिखा हुआ पढ़ते है तेजस्वी
दरअसल,डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच नोंकझोंक की शुरुआत विधानसभा में तब हुई थी जब सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के पिता और आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लूटेरा बताया था। इन दोनों नेताओं के बीच यही नोंकझोंक लगातार जारी है। अब यह सिलसिला विधानसभा से बाहर भी आ चुका है तेजस्वी यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री के पिता शकुनी चौधरी पर लगाए गए आप के बाद एक बार फिर से सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है और उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि "बउआ को जो कोई लिख पढ़ कर दे देता है वही वह सदन में आकर बोल देता है। इस बच्चे को क्या पता है, हकीकत क्या है।" उन्होंने आगे अभी कहा कि "जो व्यक्ति महल 4 साल की उम्र से घोटाले कर रहा हो, जमीन लिख रहा हो उसके बारे में क्या कहें।"बिहार में इस समय विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है इस कार्रवाई के दौरान जेडीयू और बीजेपी के नेता मिलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमलावर है और सदन के अंदर काफी गरमा-गर्मी की स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे में बिहार विधानसभा की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11:00 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
तेजस्वी ने शकुनी चौधरी पर दिया था बयान
बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच नोकझोंक के दौरान तेजस्वी ने शकुनी चौधरी को लेकर बड़ा दावा कर दिया था उन्होंने कहा था। उन्होंने नीतीश कुमार को गाली दी थी। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा लाल यादव ने तो अपने सरकार में पूरा बिहार लूट लिया था। गरीबों को वंचितों को लूटने वाला आपका परिवार ही है।
बताते चले कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर नवंबर के महीने में होने के आसार है। इसको लेकर चुनाव आयोग की टीम भी बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर चुकी है। यही वजह है कि सारे राजनीतिक दलों की सक्रियता के साथ-साथ बयानबाजी भी नेताओं के बीच जमकर चल रही है।
Advertisement