WEDNESDAY 16 APRIL 2025
Advertisement

महाकुंभ 2025 से पहले संतों का आक्रेश, समुदाय विशेष की इंट्री पर रोक , योगी से संतों की बड़ी मांग

संगमनगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां गंगा का पूजन करने के बाद महाकुंभ के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। कुंभ की तैयारियों के बीच संतों का गुस्सा फूटा है। आक्रोशित संत महात्माओं ने योगी आदित्यनाथ से कुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग की है। देखिए ये रिपोर्ट।

07 Oct, 2024
11:01 AM
महाकुंभ 2025 से पहले संतों का आक्रेश, समुदाय विशेष की इंट्री पर रोक , योगी से संतों की बड़ी मांग
देशभर के तमाम हिंदुओं और सनातनियों की आस्था से जुड़े Mahakumbh से जुड़ी हा। लेकिन इसके शुरू होने से पहले संत-महात्माओं ने भयंकर हुंकार भर दी है।हुंकार मुसलमानों के खिलाफ, हुंकार कट्टरपंथियों के खिलाफ। संतों का दावा है कि ऐसे कई मुसलमान है जो संतों का भेष अपनाकर धूम रहें है। ऐसे लोगों के कुंभ में आने से इसकी पवित्रता कम होगी, इसलिए आधार कार्ड देखने के बाद ही कुंभ में इंट्री दिया जाए। शाही और पेशवाई जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर रोक की मांग की है। दरअसल उत्तरप्रदेश में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश भी दिए। 


संगमनगरी पहुंचे योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया। अंगवस्त्र देकर योगी का सम्मान किया और उसके बाद शुरू हुई बैठक। बैठक में संतों ने कई मांगे की। सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर संतो ने अपनी बातों को सनातनी योगी के सामने रखा। योगी से मांग की गई कि सनातन धर्म और महाकुंभ की पवित्रा बनाए रखा जाए और मुस्लिमों को इंटर न करने दिया जाए। संतो ने उन दुकानदारों को भी बैन कर ने की मांग की है जो मुसलमान है। इसबार कोई भी मुस्लिम कारिगर कुंभ में अपने खाने पीने की दुकान नहीं लगा पाएंगे। 

योगी आदित्यनाथ से कि गइ ये मांग कट्टरपंथियों के लिए एक बड़े झटके जैसा है। कट्टरपंथी इसे सुनकर बौखला गए है। इस मांग पर चिखने चिल्लाने लगे। मौलाना मौलवी इस मांग पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहें है। 
बाइट- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी 

हर बार की तरह इस बार भी संत समाज तैयारियों में कोई विग्न नहीं चाहता इसलिए मुस्लिमों की कुंभ में नो इंट्री की मांग कर रहा है। संतो के एक मांग पर महंत राजूदास ने समर्थन दिया और सवाल पुछ दिया कि उन लोगों का इस कुंभ में क्या ही काम 
बाइट- महंत राजू दास 

कुंभ को धर्म विशेष के लिए प्रतिबंधित करने के लिए संतो ने हुंकार भर दी है। योगी आदित्यनाथ से इसे लेकर बडी़ मांग कर दी है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कुंभ के लोगो का उद्घाटन कर दिया है। मौके पर उन्होंने कुंभ की तैयारियों के लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे दिए है। खैर जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ ने संतों ने मांग की है 
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement