Britain के PM पद से Rishi Sunak ने दिया इस्तीफा, सत्ता में तख्तापलट
ब्रिटेन के पीएम पद से ऋषि सुनक ने इस्तीफ़ा दे दिया है। ब्रिटेन की सत्ता में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसके बाद सुनक ने माफ़ी भी मांगी है।

ब्रिटेन की सत्ता में बड़ा परिवर्तन हुआ है। पीएम पद से ऋषि सुनक को इस्तीफ़ा देना पड़ा है क्योंकि इस बार जब चुनाव हुए और मतगणना हुई तो लेबर पार्टी ने बहुमत हासिल किया है। लेबर पार्टी के उम्मीदवार कीर स्टार्मर की जीत हुई है। लेबर पार्टी को 650 में से 410 सीटें मिलने का अनुमान पहले ही लगा दिया गया था, जबकि ऋषि सुबक की कर्जेवेंटिव पार्टी को 131 सीटें मिलने की उम्मीद थी। Exit Polls नतीजों में तब्दील हो चुके हैं। लेबर पार्टी को Exact 410 सीटे मिली हैं जबकि कर्जेवेटिव पार्टी को 118 सीटें मिली हैं। बहुमत के लिए 326 सीटें चाहिए थी जिसे लेबर पार्टी ने एक तरफ़ हासिल किया। 14 साल के बाद लेबर पार्टी सत्ता में आई है और कई वादे कीर स्टार्मर की तरफ़ से किए गए हैं जो अब पूरे होने के आसार हैं।
ऋषि सुनक ने पद से दिया इस्तीफा
ऋषि सुनक और उनकी पार्टी के ख़िलाफ़ जनता में इस कदर रोष था कि एक बड़े अंतर से कीर स्टार्मर को जीत मिली है। सुनक ने भी अपनी हार को स्वीकारते हुए कीर स्टार्मर को बधाई दी है। ब्रिटेन का चुनाव काफ़ी दिलचस्प रहा। कंजर्वेटिव पार्टी की मंत्री अपनी सीट हार गई। ब्रिटेन के रक्षामंत्री ग्रांट शैप्स अपनी सीट हार गए। बड़े बड़े नेताओं का हारना ऋषि सुनक को ले डूबा। जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की जनता से माफी मांगी।
ऋषि सुनक ने एक बयान में कहा - मैं कंजर्वेटिव पार्टी के कई अच्छे, मेहनती उम्मीदवारों की हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं, जो आज रात अपनी कोशिशों, अपने स्थानीय रिकॉर्ड और अपने समुदायों के प्रति समर्पण के बावजूद हार गए। मुझे इसका दुख है। मैंने बतौर प्रधानमंत्री अपना सौ फीसदी देने की कोशिश की। अब मैं लंदन जाऊंगा, जहां मैं प्रधानमंत्री का पद छोड़ने से पहले आज रात के परिणाम के बारे में और अधिक बताऊंगा।
ऋषि सुनक को हराने वाले कीर स्टार्मर कौन हैं ये भी जान लीजिए।
- कौन हैं कीर स्टार्मर ?
- स्टार्मर का जन्म 1963 में एक मज़दूर परिवार में हुआ।
- उनके पिता टूलमेकर थे।
- स्टार्मर और उनके पिता की ज़्यादा नहीं बनती थी।
- 52 साल की उम्र में 2015 में होलबोर्न और सेंट पैनक्रॉस के लिए संसद सदस्य चुने गए थे।
Advertisement