पहलगाम हमले पर रामदास आठवले का तीखा बयान – 'कड़ा जवाब देना होगा'
रामदास आठवले ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की बात कही है, उनका मानना है कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को सख्त संदेश भेजा जाए। उनके इस बयान के बाद यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की तत्परता की सराहना
दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "यह भारत के लिए एक गंभीर चुनौती है। आतंकवादियों द्वारा यह कहना कि जाकर प्रधानमंत्री मोदी को बोलो...वहां लोगों को विशेष रूप से हिंदुओं पर हमला हुआ है। पीएम मोदी और भारत सरकार गंभीर है। पीएम मोदी ज़रूर एक्शन… pic.twitter.com/BV2jNSW9fs
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 23, 2025
कश्मीर में पाकिस्तान की साजिशें जारी
दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "मुझे लगता कि बहुत दिन बाद की यह बहुत बड़ी घटना है क्योंकि इससे पहले टूरिस्ट पर कभी हमला नहीं हुआ था। इस घटना की मैं निंदा करता हूं। पाकिस्तान ने आतंकवादियों को भेजकर हमेशा इसी तरह की भूमिका निभाई है..." pic.twitter.com/jcSxcLwrFO
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 23, 2025
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं, जबकि इस समय पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. शहीद हुए जवानों और नागरिकों का अपमान करने के बजाय विपक्ष को सरकार का समर्थन करना चाहिए.
आठवले ने अंत में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना पर कड़ा और निर्णायक कदम उठाएंगे और पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिलेगा, जिसे वह हमेशा याद रखेगा.
Input : IANS