जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर बोले Rajiv Kumar , कहा-'झूठ और गलत नैरेटिव फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी"
जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर बोले Rajiv Kumar , कहा-'झूठ और गलत नैरेटिव फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी"

जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश सभी मुश्किलों से निपटने के लिए तैयार है। राजीव कुमार ने कहा "जो कोई भी फर्जी नैरेटिव फैलाने की कोशिश करेगा, उसे समय पर, जल्दी जवाब दिया जाएगा, इसे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। झूठ और गलत नैरेटिव फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी।"
उन्होंने ने कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की बैठक में कहा, "आज हमने तीन तरह के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक और व्यय पर्यवेक्षक शामिल हैं। सामान्य पर्यवेक्षक मशीनों पर, पुलिस पर्यवेक्षक बल की तैनाती पर और व्यय पर्यवेक्षक उम्मीदवारों के खर्च पर नज़र रखेंगे। हर उम्मीदवार के लिए पर्यवेक्षक उपलब्ध रहेंगे। सभी व्यवस्थाएं निष्पक्ष रूप से की जाएंगी। चुनावों को लेकर जम्मू-कश्मीर के लोगों में बहुत उत्साह है। हम और हमारे सभी पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग जहां चाहें वहां स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें।"
Advertisement