SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Hathras मामले पर राजनीति कर रहे Rahul Gandhi ने अब CM Yogi को लिखा ख़त

हाथरस मामले पर राहुल गांधी लगातार योगी सरकार को घेर रहे हैं। अब उन्होंने सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है, चिट्ठी में क्या लिखा है ।

Hathras मामले पर राजनीति कर रहे Rahul Gandhi ने अब CM Yogi को लिखा ख़त

नए नवेले नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं। कभी मणिपुर पहुंच जाते हैं तो कभी हाथरस पहुंचकर पीड़ितों का हाल-चाल लेने लगते हैं। कुछ लोगों को राहुल इस वक़्त किसी हीरो से कम नहीं लग रहे तो कुछ लोग इसे राहुल की नौटंकी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इन सबसे इतर अब राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है। उन्होंने इस चिट्ठी में सीएम योगी से मांग की है कि पीड़ितों के लिए घोषित की गई मुआवज़ा राशि को बढ़ाया जाए। 

हाथरस मामले पर राजनीति कर रहे राहुल गांधी


राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में ये तो नहीं बताया कि ये राशि कितनी होनी चाहिए लेकिन कहा है कि इसे बढ़ा दिया जाए। फ़िलहाल योगी सरकार की तरफ़ से मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रूपये देने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें 2 जुलाई को हाथरस में सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा का समागम था। इसमें अचानक भगदड़ मच गई थी जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।

इस भगदड़ के तुरंत बाद बाबा भी फ़रार हो गया था। हाथरस पीड़ितों से मिलने के लिए सीएम योगी तुरंत पहुँचे थे, घटनास्थल का जायज़ा लेने के साथ साथ वो पीड़ितों से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुँचे थे, इसी दौरान सीएम की तरफ़ से मृतकों के परिजन और घायलों के लिए मुआवज़े का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन अब इसी मुआवज़े को राहुल गांधी ने बढ़ाने की मांग की है। राहुल गांधी ने सीएम योगी को ख़त लिखा है जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए उन्होंने लिखा- हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से उनसे अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी से मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द प्रदान करने का आग्रह किया। इस दुख की घड़ी में उन्हें हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की आवश्यकता है।

हालांकि राहुल के इस ट्वीट पर एक यूज़र ने उन्हें लताड़ लगाते हुए लिखा- तमिलनाडु में 60 से ज्यादा लोगों की ज़हरीली शराब पीने से मौत हुई। राहुल गांधी जी ने क्यों अपना फोन उठा कर तमिलनाडु CM, अपने भाई एमके स्टालिन जी से बात नहीं की? किसने उनके हाथ बांधे और ज़बान पर ताला लगाया।वहां पर न तो फोन किया, न ही गए! लेकिन हाथरस पर ओछी सियासत करने ज़रूर पहुंच गए! एक यूज़र ने लिखा- राहुल गांधी एक सलाह है ऐसी गिरी हुई राजनीति बंद कर दो नहीं तो दादी पापा याद है न वो भी तुम्हारे जैसा हीं कुछ कर रहे होंगे तभी ऐसा हुआ ।तुमसे भी लोगो के मन में चिढ़ होते जा रही है और लोग सोचने पर विवश हो रहे है कि कितना झूठ बोलता है ये

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement