पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी की अमित शाह से हुई बात, बैठक के बाद गृह मंत्री ने LoP को बड़ी जानकारी दी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह से की बात. उनसे हमले के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली है.

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 16 लोगों की दुखद मौत की पुष्टि हो गई है. इस दुखद हादसे के बाद से हर तरफ़ गुस्से और संवेदना का माहौल है.
पहलगाम हादसे पर राजनीतिक दल दलगत भावना से ऊपर उठकर शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं और देश के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बड़ा रुख सामने आया है.
गृह मंत्री अमित शाह से राहुल गांधी ने की बात
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित से बात की है. उन्होंने ताज़ा हालात को लेकर उनसे जानकारी ली है.
गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर में मौजूद
पहलगाम हमले के चंद मिनटों के अंदर गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे. उनके साथ दिल्ली में मौजूद रहे जम्मू और कश्मीर के LG मनोज सिन्हा भी रवाना हुए. शाह ने कश्मीर पहुंचते ही उच्च स्तरीय बैठक की.
पीएम मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौटे
पीएम मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे को बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं. वो तड़के सुबह ही सऊदी से रवाना हो गए थे. उन्होंने बीती रात शाह से घटना की जानकारी ली थी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
पहलगाम हमले पर किस-किस का आया बयान
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरी दुनिया से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रूसी राष्ट्रपति पुतिन, और इजरायल, श्रीलंका सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इस दुखद घटना पर अपना दुख प्रकट किया है.