SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

राहुल गांधी ने साधा एक तीर से कई निशाना, कहा- ' जंगल में शेर अकेला..'

इसी क्रम में अगर बात कांग्रेस पार्टी की करें तो गुरुवार को राहुल गांधी भी अपनी विजय संकल्प यात्रा को लेकर नूंह जिले पहुंचे। यहां पर आक्रामक अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से शेर वाला बयान दिया है।

राहुल गांधी ने साधा एक तीर से कई निशाना, कहा- ' जंगल में शेर अकेला..'
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में महज कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। ऐसे में चुनाव प्रचार थमने से पूर्व राज्य की सियासी अखाड़े में उतरे सभी दलों ने अंतिम वक्त तक पुरजोर तरीके से जनता के दिलों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार का काम किया। इसी क्रम में अगर बात कांग्रेस पार्टी की करें तो गुरुवार को राहुल गांधी भी अपनी विजय संकल्प यात्रा को लेकर नूंह जिले पहुंचे। यहां पर आक्रामक अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से शेर वाला बयान दिया है।  यहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अमेरिका वाला किस्सा भी सुनाया, इसके साथ ही कई छोटी पार्टियों का जिक्र करते हुए उन्हें भाजपा की टीम भी बताया। आइए अपनी स्पेशल रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि राहुल गांधी ने एक तीर से किन-किन पार्टियों पर निशाना साधा हैं। 

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान


नूंह में राहुल गांधी विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए बेहद आक्रामक नजर आए। राहुल गांधी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि जंगल में शेर अकेला मिलता है, लेकिन कांग्रेस में सारे शेर एक साथ घूमते मिलेंगे। यही कांग्रेसी कार्यकर्ता का व्यवहार होता है कि वह नफरत को नफरत से नहीं मोहब्बत से कटता है। बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने "नफरत का बाजार खोला है, वहां हमने मोहब्बत की दुकान खोली है।" इसके साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये लोग नफरत फैलाकर देश तोड़ने का काम करते है। इसके आगे कांग्रेस नेता ने कहा "इस चुनाव में लड़ाई संविधान की हो रही है, जो देश के गरीब लोगों को मिला है वह संविधान ने दिया है। यह जनता का संविधान है और आपकी रक्षा करता है। बीजेपी और आरएसएस के लोग इसे खत्म करने में लगे हैं।" जनसभा में मौजूद लोगों को चेताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर संविधान गया तो गरीबों के पास कुछ नहीं बचेगा। धन पैसा सब चला जाएगा और चुने हुए कुछ लोगों के हाथ में सब कुछ होगा।इसलिए कांग्रेस हर चुनाव में विचारधारा की लड़ाई लड़ती है।

 भाजपा की A.B.C.D टीमें...


राहुल गांधी ने जनसभा के दौरान अपने संबोधन में अमेरिका वाला किस्सा भी सुनाया उन्होंने कहा कि अमेरिका में उनका हरियाणा के लोग मिले और उन्होंने अपनी समस्या से उन्हें दो चार किया। वहां मौजूद लोगों ने राहुल गांधी को बताया कि हरियाणा में रोजगार नहीं मिल सकता इसलिए वे लोग अपना खेत बेचकर 50 लख रुपए देकर अमेरिका गए। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वे लोग अलग-अलग देशों से होकर गुजरे और उसके बाद पनामा के जंगलों से होकर अमेरिका पहुंचे। वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी गारंटीयों को लेकर भी अपनी बातें रखें उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही हर महीने हरियाणा की महिलाओं के बैंक अकाउंट में ₹2000 खटाखट आएगा। किसानों को एसपी 300 यूनिट फ्री बिजली जैसी कई कांग्रेस पार्टी की गारंटी है। इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के साथ-साथ राहुल गांधी ने कई छोटे दलों को भी अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि "यह भाजपा की A,BC,D,E,F टीम में है इनको समर्थन मत दीजिएगा।"


बताते चले कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को सुबह 7:00 से मतदान होना शुरू हो जाएगा। इसके बाद राज्य में पड़े वोटो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। तब जाकर स्थिति साफ होगी कि चुनाव के दौरान जिन राजनीतिक पार्टियों में एक दूसरे को मंच के माध्यम से अपने निशाने पर लिया उसका जनता पर कितना प्रभाव पड़ा और जनता का आशीर्वाद किस पार्टी को मिलता है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement