Rahul Gandhi ने हिंदू धर्म पर फिर उठाया सवाल, क्या आ गया है Congress के विनाश का वक्त?
कांग्रेस पार्टी देश वो सबसे पुरानी पार्टी है जो हिंदू धर्म का अपमान करती आई है। इस पार्टी के नेताओं की हिंदू धर्म , हिंदू देवी देवताओं में कोई आस्था नहीं है। ऐसे लोगों के लिए तो शायद हिंदू धर्म का कोई अस्तित्व नहीं है। ये लोग कब वोट के लिए जालीदार टोपी लगा लें कोई नहीं जानता। राम मंदिर को लेकर इसी पार्टी ने खूब बवाल किया था। जनेउधारी हिंदू बनने वाले राहुल गांधी को यही नहीं पता होता कि वो बोल क्या रहे हैं।
Advertisement