अपने ही घर में मायावती के आगे गिड़गिड़ाने पर मजबूर राहुल, कांग्रेस का बंटाधार !
राहुल गांधी ने कहा कि अगर मायावती जी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथ होतीं तो बीजेपी चुनाव हार जाती। "हम बीएसपी के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन मायावती जी ने इनकार कर दिया और बीजेपी जीत गई"। राहुल गांधी की नज़र 2027 के लिए दलित मतदाताओं पर है
Advertisement