SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Vinesh के नाम पर राजनीति चमकाने चले थे Rahul-Akhilesh, तगड़ी क्लास लग गई

विनेश फोगाट को फाइनल में पहुंचने के बाद राहुल गांधी अखिलेश यादव ने बधाई दी है, लेकिन अयोध्या ने बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले अपने नेता को बचाने की कोशिश की जा रही है

Vinesh के नाम पर राजनीति चमकाने चले थे Rahul-Akhilesh, तगड़ी क्लास लग गई
Akhilesh Yadav जी हां, देश की राजनीति इस वक्त किस दिशा में जा रही है, वो समझ से परे है। क्योंकि नेता आजकल अपने वोटरों के हिसाब से राजनीति करते है, हर किसी को वोटरों को लुभाना है, देश की राजनीति को राजनेता धड़ों में बांट देना चाहते है, जो कि आने वाले वक्त में देश के लिए खतरनाक हो सकता है, और सिर्फ खतरनाक ही नहीं पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी हो सकते है।जी हा, देश इस वक्त सेलेक्टिव राजनीति कर रहा है, बीजेपी उनही मुद्दों पर बोलती है जो उसके वोटबैंक को प्रभावित करता है, विपक्ष भी उनही मुद्दों पर बात करता है, जिससे उसका वोटबैंक प्रभावति होता है।अब देखिए अयोध्या में सपा के नेता ने जो दरिंदगी एक बच्ची के साथ की है, उसके बाद Akhilesh Yadav, राहुल गांधी ने चुप्पी साध ली, अयोध्या के सांसद तो बहके बहके से नजर आने लगे है, अखिलेश यादव ने डीएलए तक कराने की मांग कर दी, राहुल प्रियंका तो कुछ बोल ही नहीं पाए।


अब देखिए इन नेताओं के लिए महिलाएं वहीं होती है जो इनकी राजनीति को शूट करती है, मतलब मणिपुर की महिलाएं इनके लिए महिलाएं है, धरने पर बैठी महिला पहलवान इनके लिए महिला है, लेकिन शायद अयोध्या में जिस बच्ची के साथ अत्याचार हुआ वो महिलाओं की श्रेणी में नही आता। क्योंकि अयोध्या के विवाद पर इन नेताओं का हलक सूख जाता है, अभी पिछले दिन महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए दुनिया की चैंपियन खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।मतलब विनेश ने एक मेडल पर मुहर लगा दी, वाकैई में बहुत शानदार काम किया है, देश की बेटी ने देश को गोरवांवित करने का काम है, और विनेश फोगाट बधाई की पात्र है।अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने बधाई भी दी जैसे की सब दे रहे है। अखिलेश ने विनेश को बधाई देते हुए लिखा। "महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ़ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है। उनके फ़ाइनल में पहुँचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई। फ़ाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएँ!"

वही राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा। "एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है।"

जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है। आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है। 

लेकिन सवाल ये है कि अगर ये बेटी है तो फिर अयोध्या और संदेशखाली की महिला में ऐसा क्या अगल है जो आपने उनके लिए स्टैंड नहीं लिया। आपने स्टैंड इसलिए नहीं लिया, क्योकि एक जगह आपका नेता फंसा है, और दुसरी जगह आपका वोट बैंक है नहीं। और सिर्फ अखिलेश ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी शूटिंग में मेड़ल जीतने वाली मनु भाकर से बात की लेकिन विनेश के लिए ट्विट तक तक नहीं।

हालांकि उनके नेताओं ने जरुर बधाई दी। लेकिन ये जो सेलेक्टिव राजनीति देश में चल रही है वो देश के लिए खतरनाक है। क्योंकि जिस तरह से बांग्लादेश में आरक्षण के बहाने एक धड़ा तैयार किया गया था, वैसा ही एक धड़ा आरक्षण के नाम पर भारत में भी तैयार किया गया है।राहुल गांधी कहते है देश में केरोसिन छिड़का हुआ है, देश से आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, शक्तिशाली देशों से भारत में हतस्तक्षेप करने की मांग करते है। तो आज जो बांग्लादेश में हुआ कल वो भारत में करने की या करवाने की कोशिश अगर की जाती है तो हैरान मत होयिएगा। क्योंकि हम उसी तरफ बढ़ रहे है।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement