Awadhesh Prasad के वीडियो पर Radhika Khera ने उठाए सवाल
जिस अवधेश के लिए लड़ रहे थे Akhilesh-Rahul, उन्होंने बीच सड़क ये कैसी हरकत कर डाली ? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

कांग्रेस से आई राधिका खेड़ा ने जमकर उधेड़ा
ये बहस चल ही रही थी कि फिर सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपना पहला भाषण देते हुए अवधेश का ज़िक्र कर करके बीजेपी को जमकर घेरा।
बैक टू बैक अयोध्या का ज़िक्र और अवधेश की चर्चा तो खूब हुई लेकिन इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर अवधेश प्रसाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पूर्व कांग्रेसी राधिका खेड़ा ने अजीबोग़रीब बता डाला है। राधिका खेड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- INDI अलायन्स flavour of season, राहुल गांधी के प्रिय सांसद अवधेश प्रसाद का वीडियो देख शर्म आती है।एक युवक के चेहरे पर उनके हाथों का अश्लील-अजीब व्यवहार बेहद निंदनीय है।वो भी संसद के बीचों बीच,मीडिया के सामने राहुल जी,क्या ऐसे घृणित-अश्लील व्यवहार करने वालों का समर्थन करते है? वीडियो को लेकर राधिका के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स अवधेश को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।