Pushkar Singh Dhami ने Delhi में संभाला मोर्चा, पहली ही रैली में सुनिये क्या कहा ?
उत्तराखंड में निकाय चुनाव जीतने के लिए 12 दिनों में ही 52 रैलियां और रोड शो करने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी 22 जनवरी को ही राजधानी दिल्ली पहुंच गये जहां उन्होंने कपिल मिश्रा के लिए वोट मांगते हुए सुनिये क्या कहा ?

देवभूमि उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए महज 12 दिनों में ही 52 रैलियां और रोड शो करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी 22 जनवरी को राजधानी दिल्ली के चुनावी संग्राम में उतरे। और पहली ही रैली करावल विधानसभा क्षेत्र में की। जहां से बीजेपी ने कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने मनोज त्यागी को टिकट देकर मैदान में उतारा है। यानि असली टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है।और इस बार कपिल मिश्रा को जिताने के लिए खुद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को मैदान में उतारा जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अबकी बार दिल्ली में भी डबल इंजन सरकार की हुंकार भरी।
दरअसल दिल्ली में बैठे मोदी और शाह ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि दिल्ली जीतना है तो सीएम धामी को भी मैदान में उतारना जरूरी है।क्योंकि दिल्ली में अच्छा खासा पहाड़ी वोट बैंक हैं। इसीलिये सीएम धामी को भी मोदी शाह ने स्टार प्रचारक बनाकर दिल्ली के मैदान में उतार दिया है। जिन्होंने दिल्ली की जनता से भी डबल इंजन सरकार लाने की अपील की।
इतना ही नहीं सीएम धामी ने दिल्ली की जनता से डबल इंजन सरकार बनाने की मांग की तो वहीं मोदी सरकार के पिछले दस साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश किया।
अभी 23 जनवरी को ही उत्तराखंड में निकाय चुनाव था जिसे जीताने के लिए सीएम धामी के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी थी। इसीलिये खुद उन्होंने अकेले दम पर महज 12 दिनों में ही 52 रैलियां और रोड शो किया। और जैसे ही 21 जनवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थमा। सीएम धामी अगले ही दिन 22 जनवरी को राजधानी दिल्ली पहुंच गये बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए। और पहली ही रैली में उन्होंने जोरदार अंदाज में बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के लिए वोट मांगे। बहरहाल आपको क्या लगता है इस बार बीजेपी दिल्ली में चुनाव जीत पाएगी। या आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी।
Advertisement