बंगाल हिंसा से डरकर भागे लोग अब अपने घर लौट रहे, सुरक्षा का कड़ा पहरा, आखिर कैसा है माहौल?
बंगाल हिंसा में मुर्शिदाबाद जिले से डर की वजह से घर छोड़कर भागे लोग अब अपने-अपने घरों की तरफ आना शुरू कर चुके हैं. जंगीपुर के पुलिस पुलिस अधीक्षक आनंद राॅय के मुताबिक " 50 लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोग मालदा से अपने घर आ गए हैं. हम उन्हें सुरक्षित लेने आए हैं."

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा से प्रभावित लोग अब अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं. यह सभी लोग धुलियान से भागकर मालदा के एक शरणार्थी शिविर में रह रहे थे. लेकिन रविवार को कड़ी सुरक्षा निगरानी में इन सभी लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित लाया गया. उनकी वापसी का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर छोड़कर भागे सभी लोग नावों में बैठकर भागीरथी नदी को पार कर रहे हैं. जहां उनकी सुरक्षा में कई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नजर आ रहे हैं.
हिंसा से प्रभावित सभी लोग अपने घरों को लौट रहे - पुलिस
बंगाल हिंसा में मुर्शिदाबाद जिले से डर की वजह से घर छोड़कर भागे लोग अब अपने-अपने घरों की तरफ लौटना शुरू कर चुके हैं. जंगीपुर के पुलिस पुलिस अधीक्षक आनंद राॅय के मुताबिक " 50 लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोग मालदा से अपने घर आ गए हैं. हम उन्हें सुरक्षित लेने आए हैं. माहौल पूरी तरीके से शांतिपूर्ण है. हम पहले दिन से ही हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. कल के दिन हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें एक के ऊपर हत्या और दूसरे के ऊपर देंगे का आरोप है. अब तक पुलिस कार्रवाई में 153 मामले दर्ज हो चुके हैं और कुल 295 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
TMC सांसद ने बताया कैसा है मुर्शिदाबाद का माहौल
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध-प्रदर्शन को लेकर फैली हिंसा के बाद जंगीपुर लोकसभा के TMC सांसद खलीलुर रहमान ने बताया कि "धुलियान से पलायन करने वाले हमारे सभी दोस्त अपनी मर्जी से घर को लौट रहे हैं. यहां का माहौल काफी शांतिपूर्ण है और आगे भी ऐसा ही रहेगा." इसके अलावा शमशेरगंज के TMC विधायक अमीरुल इस्लाम ने भी मुर्शिदाबाद की वर्तमान स्थिति को लेकर कहा कि "किसी को लाया नहीं जा रहा. बल्कि लोग अपने मर्जी से लौट रहे हैं. उनके इलाके और घरों में कोई भी तोड़फोड़ नहीं हुई है. वह सिर्फ डरकर भागे थे. हमारा शहर अब सामान्य स्थिति में लौट रहा है. 7 दिन हो गए स्थिति काफी शांतिपूर्ण है. हमारा भाईचारा कायम रहे.
मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों के लिए महिला आयोग ने आवाज उठाई
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा में सभी पीड़ितों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि "हिंसा के सभी पीड़ितों के समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. महिला आयोग सभी पीड़ितों के लिए एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है. यह रिपोर्ट शीघ्र ही केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा. मैं खुद और इस समिति की अन्य महिला सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों और बच्चों से मुलाकात की है. उन्होंने जो यातनाएं झेली हैं. वह कल्पना से परे है. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यह घाव कभी भरा नहीं जा सकता. यहां शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है."
वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुर्शिदाबाद जिले में फैली थी हिंसा
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा फैली थी. जहां दंगाइयों ने कई घरों और दुकानों में आग लगा दी थी. इस दंगे में कई हिंदू परिवारों को निशाना बनाया गया था. यह दंगा कई दिनों तक चला था. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. कई सौ लोग घायल हुए थे. इसके बाद हिंसा से प्रभावित लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन कर गए थे. वह मालदा के एक शरणार्थी शिविर में रह रहे थे. कई ऐसे परिवार इस दंगे में बेघर हो गए हैं. इस मामले को लेकर अब तक 153 से ज्यादा FIR दर्ज हुई हैं. वही 250 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
Advertisement