अखिलेश के पोस्ट पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- झूठ के दम पर कितने दिन राजनीति करोगे मियां!
अखिलेश ने श्रीनगर से हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि को लेकर ट्वीट किया तो लोगों में ग़ुस्सा नज़र आया. लोगों ने उनके पोस्ट पर जमकर रिप्लाई दिया और उनपर झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया.

देशभर में पहलगाम में हुए टेरर अटैक को लेकर ग़ुस्सा है. देशभर के लोग सरकार से इसपर कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहें है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर चिंता जताायी और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि "श्रीनगर से हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि का समाचार अमानवीय और घोर निंदनीय है. ऐसी त्रासदी के समय पर्यटकों से मनमाना किराया वसूलना किसी भी तरह से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है. सरकार स्पष्ट करे कि ‘बेतहाशा किराया वसूली’ के मामले में सरकार की कोई ज़िम्मेदारी बनती है या नहीं. किराये से संबद्ध टैक्स तो सरकार के पास ही जाता है, इसका मतलब तो जनता यही समझती है कि ये सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है."
लोगों का अखिलेश पर फूटा गुस्सा
अब जैसे ही इस ट्वीट को लोगों ने पढ़ा तो लोगों का ग़ुस्सा फूट उठा. लोगों ने अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर लोगों ने जवाब दिया. एक यूज़र ने लिखा बाप की विरासत और झूठ की दम पर कितने दिन राजनीति करोगे मियां
बाप की विरासत और झूठ की दम पर कितने दिन राजनीति करोगे मियां pic.twitter.com/ojTnhauMpC
— AbhiShek ThaKur (@thakurshabji) April 24, 2025
वहीं एक और यूज़र ने लिखा ये आदमी आपदा में भी अवसर ढूढने लगा रहता है और लोगो को गुमराह करता रहता है जबकि कल ही सरकार ने एयरलाइंस कम्पनियों लो एडवाइजरी जारी कर दी है
ये आदमी आपदा में भी अवसर ढूढने लगा रहता है और लोगो को गुमराह करता रहता है जबकि कल ही सरकार ने एयरलाइंस कम्पनियों लो एडवाइजरी जारी कर दी है pic.twitter.com/QjgepsUDQW
— अजय प्रताप सिंह (Ajay) (@iAjaySengar) April 24, 2025
एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि श्रीनगर से दिल्ली प्लेन का भाड़ा 5270 रुपये है। सरकार ने चार प्लेन यात्रियों को लानें के लिये फ्री मे भी भेजे है। आपके हाथ मोबाइल है उसमें चैक कर सकते हो कितना किराया लग रहा है। इस आपदा में अवसर ढूढनें के लिये फेसबुक पर #कांग्रेसीयो ने भाड़ा 38000 रुपये कर दिया है।
श्रीनगर से दिल्ली प्लेन का भाड़ा 5270 रुपये है। सरकार ने चार प्लेन यात्रियों को लानें के लिये फ्री मे भी भेजे है।
— Ashok Manda (@AshokMa32076343) April 24, 2025
आपके हाथ मोबाइल है उसमें चैक कर सकते हो कितना किराया लग रहा है।
इस आपदा में अवसर ढूढनें के लिये फेसबुक पर #कांग्रेसीयो ने भाड़ा 38000 रुपये कर दिया है।
अखिलेश यादव को जनता की नहीं, सिर्फ राजनीति की चिंता है DGCA और सरकार ने फौरन कार्रवाई करते हुए एयरलाइनों को एडवाइजरी जारी की, मगर साहब को सच्चाई नहीं दिखती—उन्हें तो सिर्फ अफवाह फैलाकर भ्रम फैलाना आता है। जनता अब जाग चुकी है, झूठ नहीं चलेगा।
अखिलेश यादव को जनता की नहीं, सिर्फ राजनीति की चिंता है। DGCA और सरकार ने फौरन कार्रवाई करते हुए एयरलाइनों को एडवाइजरी जारी की, मगर साहब को सच्चाई नहीं दिखती—उन्हें तो सिर्फ अफवाह फैलाकर भ्रम फैलाना आता है। जनता अब जाग चुकी है, झूठ नहीं चलेगा। pic.twitter.com/UyQY9OApyO
— पंडित जी 𝕋ℙℕ♛ (@Brand_Netan) April 24, 2025