Pahalgam Terror Attack: सीएम फडणवीस ने की घोषणा, मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए मुआवजा, विशेष विमान से गृह राज्य आएंगे फंसे नागरिक
महाराष्ट्र : पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को आर्थिक सहायता की घोषणा, विशेष विमान से गृह राज्य आएंगे फंसे नागरिक

पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के छह नागरिकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है।
CM फडणवीस ने पहलगाम हमले के पीड़ितों की आर्थिक सहायता का किया ऐलान
पहलगाम हमले को कायरतापूर्ण करार करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "महाराष्ट्र सरकार ने पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले 6 परिवारों को 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 रुपये की सहायता दी जाएगी।"
विशेष उड़ान से कश्मीर में मौजूद पर्यटकों को वापस लाया जाएगा
इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार कश्मीर में मौजूद महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस अपने राज्य लाने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था भी कर रही है। सीएम ने कहा, "कश्मीर में महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की जा रही है और राज्य सरकार इसका खर्च वहन करेगी।"
पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 लोगों की हुई मौत
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में राज्य के छह लोगों की मौत की पुष्टि की थी। इसमें संजय लेले, दिलीप देसले, कौस्तुभ गणबोटे, संतोष जगदाले, हेमंत, जोशी और अतुल मोने शामिल हैं।
पहलगाम आतंकी हमले की पूरी दुनिया में हो रही निंदा
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद दुनिया भर में चौतरफा निंदा हो रही है। हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर लोगों पर (अधिकांश पर्यटक) अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।
सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तलहा के तौर पर की गई है।
Advertisement