Maha Kumbh पर सवाल उठा रहे Kharge को अब Yogi ने सदन में दिया करारा जवाब !
Maha Kumbh पर सवाल उठान वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूछ रहे थे कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या, जिन्हें सीएम योगी ने सदन में करारा जवाब देते हुए बता दिया कि एक नाविक परिवार ने ही महाकुंभ से 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली !

कांग्रेसी अध्यक्ष खड़गे का बयान बता रहा है कि उन्हें खुद भी ये बात अच्छी तरह से पता थी कि गंगा में डुबकी लगाने वालों पर सवाल उठाकर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। इसीलिये बयान के साथ-साथ ये भी कहा कि मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं, और पूछने लगे कि गंगा में डुबकी लगाने से क्या किसी का पेट भरता है? क्या किसी की गरीबी दूर होती है? जिन्हें अब सीएम योगी ने विधानसभा में करारा जवाब दिया। जब उन्होंने डंके की चोट पर बताया कि इसी महाकुंभ में एक नाविक परिवार ने महज 45 दिनों में ही एक-दो नहीं, तीस करोड़ रुपये की कमाई की।
जिस महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले खड़गे पूछा करते थे कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या, उन्हें संगम में 130 नाव चलवाने वाले एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपये कमा कर मुंहतोड़ जवाब दे दिया। तो वहीं राजधानी दिल्ली में प्राइवेट जॉब करने वाली एक महिला ने तो चंदन टीका लगाकर लाखों रुपये कमा लिया।
ये तो बस दो उदाहरण हैं, जिन्होंने महाकुंभ से लाखों करोड़ों रुपये कमा लिये। तो जरा सोचिये ऐसे ना जाने कितने लोग होंगे जो 45 दिनों तक चले महाकुंभ में ही बंपर कमाई कर ली होगी। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूछते रह गये कि गंगा में डुबकी लगाने से क्या गरीबी दूर हो जाएगी? और शायद इसी सोच की वजह से ना तो मल्लिकार्जुन खड़गे संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ गये, और ना ही गांधी परिवार से कोई शख्स महाकुंभ गया। इतना ही नहीं, श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या में तो भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को भी एक साल बीत गये, लेकिन इसके बावजूद इन एक साल में गांधी परिवार को एक दिन का भी वक्त नहीं मिला की वो जाकर राम लला के दरबार में सिर झुका सकें। इसी बात से समझ सकते हैं कि बीजेपी नेता कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने के आरोप क्यों लगाते हैं।