बीजेपी छोड़कर भारी गलती कर गई निघत अब्बास, नाजिया के ऐलान से कांग्रेस में बवाल !
दिल्ली चुनाव से पहले सोशल एक्टिविस्ट निघत अब्बास मंगलवार को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं. निघत अब्बास नेशनल टीवी पेनलिस्ट भी हैं और बीजेपी के विचारों को समय-समय पर टीवी चैनलों के माध्यम से रखती रही हैं. उन्होंने कहा, आज सड़क पर चलने वाला मुसलमान डरता है. यही कारण है कि मैं BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हूं.
Advertisement