दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का जल्द होगा ऐलान, अमित शाह के आवास पर हुई बैठक
दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, किसके साथ दिल्ली की बागडोर सौंपी जाएगी। इस नाम को फ़ाइनल करने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।

देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी का वनवास खत्म हो गया है, 27 साल बाद अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। चुनाव में 70 में से 4८ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है। इस बीच राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने के तैयारियों में बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व जुट गई है। दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, किसके साथ दिल्ली की बागडोर सौंपी जाएगी। इस नाम को फ़ाइनल करने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।
बैठक का उद्देश्य
राजधानी में हुई प्रचंड जीत के बाद एक तरफ़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मनाने में जुटे हुए है, वही दूसरी तरफ रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर अहम बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बीएल संतोष और बैजयंत पांडा मौजूद रहें। जानकारों की माने तो इस बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट के नामों पर चर्चा हुई है। हालाँकि अभी नए मुख्यमंत्री के नाम को फ़ाइनल करने के लिए कई बैठक का सिलसिला देखने को मिल सकता है। इसके बाद विधायक दल की बैठक संभव होगी।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे विधायकों से मुलाकात
इससे पहले खबर आई थी कि रविवार की शाम दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा चुनाव में जीते हुए विधायकों से मुलाक़ात करेंगे। इस दौरान वह सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई देंगे तो सरकार बनाने को लेकर चर्चा भी कर सकते है। वही जीत की शाम यानी शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और नई सरकार की रूप रेखा को लेकर बातचीत हुई थी। वही सूत्रों की माने तो नामों पर चर्चा भले ही शुरू हो गई हो लेकिन अंतिम मोहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही लगेगी। प्रधानमंत्री मोदी 14 फ़रवरी की रात भारत वापस लौटेंगे उसके बाद ही दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संभव माना जा रहा है। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए पार्टी संगठन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि देशभर से एनडीए के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आएंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद रविवार मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपी। इसके बाद उपराज्यपाल ने विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी की। बता दें कि इस चुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन आतिशी अपनी कालकाजी सीट बचाने में सफल रहीं।
Advertisement