SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Ayodhya के मुस्लिम का दावा, BJP यहां से हारी नहीं जीती है

राहुल गांधी का लहजा बता रहा है कि फैजाबाद में बीजेपी को मिली हार पर कांग्रेसी कितने खुश हैं और ढोल पीट रहे हैं कि हमने अयोध्या में बीजेपी को हरा दिया, देखिये कैसे राहुल गांधी के इस दावे की अयोध्या वालों ने ही पोल खोल दी

Ayodhya के मुस्लिम का दावा, BJP यहां से हारी नहीं जीती है

 गांधी परिवार के वारिस हैं राहुल गांधी। इनके लहजे को गौर से सुना आपने फैजाबाद में बीजेपी को मिली हार पर जितने खुश बाबरी मस्जिद के चहेते नहीं हुए होंगे।उससे कहीं ज्यादा राहुल गांधी खुश हो रहे हैं और तंज भरे लहजे में कह रहे हैं अयोध्या हार गई बीजेपी तो वहीं मंच पर बैठे कांग्रेसी ताली पीट रहे हैं।राहुल गांधी का लहजा बता रहा है कि फैजाबाद में बीजेपी को मिली हार पर कांग्रेसी कितने खुश हैं और ढोल पीट रहे हैं कि हमने अयोध्या में बीजेपी को हरा दिया लेकिन लगता है राहुल गांधी को शायद किसी कांग्रेसी ने ये ज्ञान नहीं दिया कि, बीजेपी अयोध्या नहीं फैजाबाद सीट पर चुनाव हारी है।जिसका सबूत है चुनाव आयोग की ये वेबसाइट जहां साफ साफ लिखा है फैजाबाद में सपाई उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की है।

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट चीख चीख कर कह रही है। बीजेपी फैजाबाद सीट पर चुनाव हार गई लेकिन विपक्ष वाले माहौल बना रहे हैं कि बीजेपी अयोध्या सीट हार गई, अरे भाई जिले का नाम भले ही अयोध्या है लेकिन लोकसभा सीट अभी भी फैजाबाद ही है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि जिस अयोध्या को लेकर विपक्ष मोदी के खिलाफ माहौल बना रहा है। दरअसल वो अयोध्या लोकसभा सीट नहीं है।फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पांच विधानसभा सीटों में से एक अयोध्या विधानसभा सीट है। और इस सीट पर साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक लाख से भी ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की थी।बात यहीं खत्म नहीं होती 2022 विधानसभा चुनाव में योगी पर भरोसा दिखाने वाले इसी अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने लोकसभा चुनाव में भी मोदी और योगी पर ही भरोसा जताया है और यहां से जिता कर भेजा है।

फैजाबाद में 5 विधानसभा सीट

दरअसल फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें आती हैं दरियाबाद, रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर और अयोध्या इनमें से अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में ही राम मंदिर बना है और यहां के लोगों ने राम मंदिर निर्माण से खुश होकर बीजेपी को जीताया भी है जबकि बाकी की 4 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है ।

यानि विपक्ष का ये दावा भी गलत है कि राम मंदिर निर्माण की वजह से जिन लोगों के मकान और दुकान तोड़े गये, वो लोग उचित मुआवजा ना मिलने से बीजेपी से नाराज हैं। जिसकी वजह से अयोध्या वालों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया। जबकि सच्चाई ये है कि अयोध्या वालों ने तो बीजेपी को जिताया है और ये बात अयोध्या के हिंदू ही नहीं मुसलमान भी मानते हैं।

मोदी के अंध विरोध में अयोध्या हारने की अफवाह फैलाने वाले लोगों को कम से कम दो बातें जरूर जान लेनी चाहिए।पहली बात ये कि बीजेपी अयोध्या नहीं फैजाबाद लोकसभा सीट हारी है और दूसरी बात ये है कि अयोध्या में तो बीजेपी चुनाव जीती है। ये बात खुद अयोध्या के लोग कह रहे हैं, तो कम से कम जो लोग फैजाबाद में बीजेपी की हार पर अयोध्या वालों को गाली दे रहे हैं। वो भी एक बार तथ्यों को जरूर जान लें कि जिस अयोध्या में राम मंदिर बना है। वहां बीजेपी जीती है, हारी नहीं है।और हां जो लोग ये अफवाह फैला रहे हैं कि फैजाबाद में बीजेपी की हार की वजह से अयोध्या की रौनक खत्म हो गई है।


लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement