WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

मेधा पाटकर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाना पड़ा जेल

मोदी की धुर विरोधी मेधा पाटकर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मानहानि से जुड़े एक मामले में पाटकर की गिरफ्तारी हुई है.

Created By: केशव झा
25 Apr, 2025
03:18 PM
मेधा पाटकर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाना पड़ा जेल

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता और एक्टिविस्ट मेधा पाटेकर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी एक डिफेमेशन (मानहानि) मामले में की गई है. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. 

मेधा पाटकर के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था

कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह मेधा पाटकर की गिरफ्तार की है. बुधवार को ही अदालत ने पाटकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया. यह कार्रवाई उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में दोष सिद्धि के बाद की गई है. मामला दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 2001 में दर्ज कराया था.


साकेत कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विशाल सिंह ने कहा था कि मेधा पाटकर अदालत में उपस्थित नहीं हुईं और उन्होंने जानबूझकर सजा से जुड़े आदेश का पालन नहीं किया. पाटकर की मंशा स्पष्ट रूप से अदालत के आदेश की अवहेलना करने और सुनवाई से बचने की थी. चुकि सजा पर कोई स्थगन आदेश मौजूद नहीं है, इसलिए कोर्ट ने कहा कि पाटकर को पेश कराने के लिए अब दबाव का सहारा लेना अनिवार्य हो गया है. अगली तारीख के लिए दोषी मेधा पाटकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय के माध्यम से गैर-जमानती वारंट जारी किया जाए. इस मामले पर अगली सुनवाई तीन मई को होगी.


बता दें कि मेधा पाटकर ने पिछले वर्ष मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा के खिलाफ अपील की थी. अपील में उन्हें जमानत मिल गई थी और उन्हें दी गई पांच महीने की कैद और 10 लाख रुपये के जुर्माने की सजा को स्थगित कर दिया गया था. यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दर्ज किया गया था. 

दिल्ली LG विनय सक्सेना ने दर्ज कराया था मामला

विनय कुमार सक्सेना ने 2001 में यह मामला दर्ज कराया था, जब वह अहमदाबाद स्थित एनजीओ 'नेशनल काउंसिल फॉर सिविल लिबर्टीज' के प्रमुख थे. सक्सेना ने कहा था कि मेधा पाटकर ने 25 नवंबर 2000 को जारी एक प्रेस नोट में उन्हें कायर व देश विरोधी होने और उन पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का आरोप लगाया था. मामले में कोर्ट ने पाटकर को दोषी ठहराते हुए कहा था कि उनके बयान जानबूझकर, दुर्भावनापूर्ण और सक्सेना की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से दिए गए थे. 


मेधा पाटकर और मोदी 

मेधा पाटकर भाजपा और पीएम मोदी की धुर विरोधी रही है. वो गुजरात के तत्कालीन सीएम और मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी की प्रिय परियोजना नर्मदा पर सरदार सरोवर बांध के खिलाफ आंदोलन का चेहरा रही हैं. वो  2002 के दंगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में भी लगातार और सक्रिय रूप से शामिल रही है. उनके आप से संबंध रहे हैं, और वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हो चुकी है. उन्हें बीजेपी लगातार अपने राजनीतिक शब्दावली, 'अर्बन नक्सल्स' की संज्ञा दी है.

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement