बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर नरसंहार के बीच बांग्लादेश के मुस्लमान बहुत खुश है , कुछ मौलाना खुश हो रहे है ,और खुलेआम धमकी दे रहे है ,अल्टीमेटम दे रहे है ये मौलाना ,वो मौलाना है अबु नज़्म फर्नांडो बिन अल इस्कंदर जिसने हिन्दुओं के लिए बांग्लादेश में दो विकल्प निकाले है ,वो विकल्प है "हिन्दू या तो इस्लाम अपना लो या मौत को गले लगा लो , अबू नज़्म ने सोशल मीडिया पर ये ट्वीट किया और सीधे हिन्दुओं को अल्टीमेटम दे डाला ।
बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर नरसंहार के बीच बांग्लादेश के मुस्लमान बहुत खुश है ।कुछ मौलाना खुश हो रहे है ,और खुलेआम धमकी दे रहे है ,अल्टीमेटम दे रहे है ये मौलाना ,वो मौलाना है अबु नज़्म फर्नांडो बिन अल इस्कंदर ,जिसने हिन्दुओं के लिए बांग्लादेश में दो विकल्प निकाले है ।वो विकल्प है "हिन्दू या तो इस्लाम अपना लो या मौत को गले लगा लो।अबू नज़्म ने सोशल मीडिया पर ये ट्वीट किया और सीधे हिन्दुओं को अल्टीमेटम दे डाला।
मौलाना की धमकी इस्लाम अपना लो
मौलाना यही नहीं रुका आगे लिखता है 'हिंदुओं को शुक्रगुजार होना चाहिए कि उनका सामना हनफी से हुआ है.' मौलाना ने ट्ववीट में न मलिकी, शैफी और हनबली को खतरनाक बताया है। ये सभी चारों विचारधारायें सुन्नी मुसलमानों की हैं। मौलाना ने सऊदी अरब और कतर के प्रमुख सुन्नी विचारधारा हनबली का हावाले देते हुए कहां कि इसमें कहा गया है कि हिंदुओं को अलग दिखने के लिए आगे का आधा सिर मुंडवाना चाहिए।अपने ट्वीट में ये मौलनाना है बताने की कोशिश कर रहा है कि गैर मुसलमानों के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए क्योंकि वे मुसलमानों से कमतर हैं ।आगे अबू नज़्म ने लिखा -उन हिंदुओं से समस्या नहीं है जो मुस्लिम देशों में रहते हुए मुसलमानों के नीचे रहना स्वीकार करें. अपने धर्म के देवी-देवताओं की पूजा करना छोड़ दें और इस्लामा कानूनों को अपना ले . अबू नज़्म ने हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को हिंदू प्रोपेगैंडा बताया और उम्मीद जताई की बांग्लादेश हिंदू प्रभाव और हस्तक्षेप से मुक्त हो जाएगा।
लेकिन हिन्दू अब एक जूट हो चूका है हिन्दू अब सड़कों पर आ गया है। भारत के हिन्दू भी बांग्लादेश के हिन्दुओं के लिए एक जूट हो गए ,मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू की रक्षा का ज़िम्मा उठा लिया है।एक तरफ योगी जी हिन्दुओं की रक्षा के लिए खुलेआम समर्थन कर रहे है, तो एक तरफ ऐसे मौलाना हिन्दुओं को धमकी दे रहा है लेकिन भूलो मत मौलाना अब हिन्दू के साथ बनगलादेश के हिन्दुओं के साथ हर एक हिन्दू खड़ा है ।