THURSDAY 10 APRIL 2025
Advertisement

Maha Kumbh: कांग्रेस नेता DK Shivkumar ने लगाई संगम में डुबकी, Yogi के मंत्री रहे मौजूद !

Prayagraj: जिस महाकुंभ को बदनाम करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे बयान दे रहे थे कि गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या, आपके पेट को क्या इससे खाना मिलता है… हैरानी की बात ये है कि उसी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए कांग्रेस के ही कद्दावर नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंच गये !

Maha Kumbh: कांग्रेस नेता DK Shivkumar ने लगाई संगम में डुबकी, Yogi के मंत्री रहे मौजूद !
जिस महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए देश दुनिया से लाखों करोड़ों लोग संगम नगरी प्रयागराज आ रहे हैं। उस महाकुंभ में अभी तक ना तो कांग्रेसी राहुल गांधी ने डुबकी लगाई और ना ही प्रियंका गांधी या सोनिया गांधी ने डुबकी लगाई। लेकिन हां। कांग्रेसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जरूर महाकुंभ का मजाक उड़ाया था।और कहा था कि गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या, आपके पेट को क्या इससे खाना मिलता है।

जिस महाकुंभ को बदनाम करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे बयान दे रहे थे कि गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या, आपके पेट को क्या इससे खाना मिलता है। हैरानी की बात ये है कि उसी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए कांग्रेस के ही कद्दावर नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंच गये और संगम में डुबकी भी लगाई। इतना ही नहीं। जिस महाकुंभ के जरिये कांग्रेसी खड़गे योगी सरकार पर निशाना साध रहे थे। उसी योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी खुद संगम में डुबकी के दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के साथ मौजूद रहे।


राजनीति में भले ही बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर वार पलटवार का कोई मौका नहीं छोड़ते हों।लेकिन बात जब सनातन धर्म की आती है तो महाकुंभ आने वाला कोई नेता कांग्रेसी ही क्यों ना हो।योगी सरकार उनका भी किसी मेहमान की तरह स्वागत करती है। जिसका सबसे बड़ा सबूत है। है ये तस्वीर। जिसमें आप कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी के साथ देख सकते हैं।

संगम में डुबकी लगाने के बाद कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा।"हर हर महादेव, मैंने अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भाग लिया और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया, मैं महाकुंभ में भाग लेने का अवसर पाकर वास्तव में खुश हूं, जो 144 वर्षों में एक बार आता है"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते रह गये कि गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या, आपके पेट को क्या इससे खाना मिलता है। तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार संगम में डुबकी भी लगा आए। जिसे देख कर योगी की वो बात याद आ गई। जब मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि "मल्लिकार्जुन खड़गे नेता हैं और कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, देर सबेर उनको भी डुबकी लगाने आना है, आप देखना जरूर आएंगे लेकिन अपनी खीझ को मिटाने के लिए कुछ तो बोलेंगे"

अब मल्लिकार्जुन खड़गे भले ही डुबकी लगाने महाकुंभ में अभी तक ना आए हों। लेकिन कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार ने जरूर संगम में डुबकी लगा ली है। तो उम्मीद है किसी ना किसी दिन मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ साथ गांधी परिवार भी डुबकी लगाने जरूर आएंगे। क्योंकि महाकुंभ तो अभी 26 फरवरी यानि महाशिवरात्रि तक चलेगा।तो आपको क्या लगता है कांग्रेसी डीके शिवकुमार के बाद खड़गे। राहुल गांधी। प्रियंका गांधी। सोनिया गांधी जैसे दिग्गज कांग्रेसी नेता भी संगम में डुबकी लगाने आएंगे। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement