WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

वक्फ एक्ट पर कानूनी जंग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, विरोध में 73 याचिकाएं

सुप्रीम कोर्ट आज नए वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगा. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई आज दोपहर 2 बजे के लिए शेड्यूल है. सुप्रीम कोर्ट में कुल 73 याचिकाएं दायर हैं.

Created By: NMF News
16 Apr, 2025
10:43 AM
वक्फ एक्ट पर कानूनी जंग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, विरोध में 73 याचिकाएं
सुप्रीम कोर्ट आज नए वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगा. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई आज दोपहर 2 बजे के लिए शेड्यूल है, जहां याचिकाओं पर जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन के रूप में तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट में कुल 73 याचिकाएं दायर हैं. कहा जा रहा है कि इनमें से आज 10 याचिकाएं सुनवाई के लिए लिस्ट की गई हैं. कोर्ट में नए वक्फ कानून की वैधता को चुनौती दी गई है.

क्या हैं याचिकाकर्ताओं के दावे?

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ दायर याचिकाओं कहा गया है कि कि संशोधन के तहत वक्फ बोर्ड के चुनावी ढांचे को खत्म कर दिया गया है. याचिकाओं में दावा है कि कई मामलों में यह डर है कि नए नियमों के चलते सदियों पुरानी वक्फ संपत्तियां जो मौखिक या अनौपचारिक तरीके से स्थापित की गई हैं, वे वैधता खो सकती हैं.

किसने दायर कीं याचिकाएं?

वक्फ कानून में किए गए संशोधन के खिलाफ देशभर से कई राजनीतिक पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसके अलावा, दो हिंदू पक्षों द्वारा भी याचिकाएं दायर की गई हैं.

मामले में केंद्र ने दाखिल की थी कैविएट

इस मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर कर कोई भी आदेश पारित करने से पहले मामले की सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया था.

हाल ही में केंद्र सरकार ने वक्फ कानून में संशोधन किया था, जिसे लागू किया जा चुका है. इसे लेकर कुछ जगहों पर विरोध-प्रदर्शन भी हुए हैं, और कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं. ये कानून राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद 5 अप्रैल को संसद में बहस के दौरान पारित हुआ था.
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement