SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

खड़गे ने राहुल गाँधी का Jammu जीतने का प्लान लीक कर दिया

,कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बैठक कर जम्मू कश्मीर का चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाई है ,जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी और मल्लिका र्जुन खड़गे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की लेकिन इसी बीच खड़गे ने जम्मू कश्मीर को लेकर पूरी रणनीति कार्यकर्ताओं के सामने रख दी ,उनका कहना है की देश को बचाना है तो हमे आपके साथ की ज़रूरत है आपके वोट की ज़रूरत है

Created By: NMF News
22 Aug, 2024
07:21 PM
खड़गे ने राहुल गाँधी का Jammu जीतने का प्लान लीक कर दिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन  खड़गे और नेता राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के दौरे पर है ।जम्मू कश्मीर में चुनाव नज़दीक है तीन चरण में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस की प्लानिंग शुरू हो चुकी है ।कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बैठक कर जम्मू कश्मीर का चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाई है ,जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी  और मल्लिकार्जुन  खड़गे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की लेकिन इसी बीच खड़गे ने जम्मू  कश्मीर को लेकर पूरी रणनीति कार्यकर्ताओं के सामने रख दी ।उनका कहना है की देश को बचाना है तो हमे आपके साथ की ज़रूरत है आपके वोट की ज़रूरत है ।

कश्मीर जीतने की कांग्रेस की तैयारी !

मल्लिकार्जुन  खड़गे  ने  Jammu kashmir  के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में एक बड़ा खुलासा किया जिसके बाद देश में बवाल हो गया है ,खड़गे ने कहा की यदि हम जम्मू कश्मीर के चुनाव जीतते है तो सारा हिंदुस्तान हमारे कब्जे में आएगा और वो इसलिए कह रहा हुं क्यों कि राहुल जी ने कहा मेरा जम्मू कश्मीर से खून का रिश्ता है ।

वही खड़गे यही नहीं रुके उनका कहना है जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव है ,ये बीजेपी हमेशा तय करती है की किस जगह से इलेक्शन शुरू करना है और उनका सारा गुस्सा कांग्रेस पर है क्योंकि दूसरा कोई लड़ता नहीं और लड़ने वाला एक ही शख्स है वो है राहुल गांधी इसलिए डरने वाले का साथ मत दो ,जो डरते है वो मरते है ।  

खड़गे के  बयान के बाद कांग्रेस और खड़गे को लोगो ने खूब धोया और लिखा-  क्या रिमोट वाले खड़गे जी कश्मीर के जरिए भारत को अस्थिर करने की कांग्रेस की योजना की ओर इशारा कर रहे हैं❓ एक ने लिखा यह गद्दार थे गद्दार है और गद्दार रहेंगे। 

खड़गे चाहते है की जम्मू कश्मीर में बदलाव हो जो लोग लड़ रहे है बंट रहे है ।वो ना हो मोदी ने तोड़ने का काम किया पार्टी को जातियों को धर्म को हम जोड़ना चाहता है । हम तोड़ना नहीं चाहते ,क्या इस रणनीति से आगे चल रही कांग्रेस जम्मू कश्मीर में जीतेगी ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीधे तौर पर भारत जोड़ो यात्रा का ज़िक्र किया और कहा की राहुल गाँधी और पूरी कांग्रेस आपके साथ है आप लड़े  ।ऐसे में  क्या कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा का  फायदा जम्मू कश्मीर  में मिलेगा ये समय बताएगा ।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement