SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय

देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों में बढ़ी अपराध की घटनाओं को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी कई दिनों से सवाल उठा रही थी। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस विषय पर चर्चा के लिए समय मांगा है।

दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय
देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों में बढ़ी अपराध की घटनाओं को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी कई दिनों से सवाल उठा रही थी। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस विषय पर चर्चा के लिए समय मांगा है। केजरीयल के कहना है की क़ानून व्यवस्था पर ध्यान देने की ज़रूरत है राजधानी में बढ़ती जा रही आपराधिक वारदात चिंताजनक है। 


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। इसके बावजूद दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है।" अरविंद केजरीवाल ने बताया है की भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है। हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन पर है। दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हैं और खुलेआम फिरौती का कारोबार चला रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा है कि दिल्ली के हवाई अड्डों और स्कूलों को ईमेल और फोन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल रहीं हैं। ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हैं।उन्होंने अपनी चिट्ठी में इस बात का भी जिक्र किया कि मैं पूरी दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है।


गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर बनी हुई है। अरविंद केजरीवाल सहित आप नेता इस मसले पर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोलते दिखाई दे रहे हैं।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement