SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

केजरीवाल ने आतिशी के हाथ सौंपी दिल्ली की कमान, दिल्ली की तीसरी महिला CM बनेंगी

आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। वह आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी, उनसे पहले बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज और कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

केजरीवाल ने आतिशी के हाथ सौंपी दिल्ली की कमान, दिल्ली की तीसरी महिला CM बनेंगी

दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना Arvind Kejriwal के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव तक यह पद संभालेंगी। यह निर्णय आज Aam Aadmi Party (AAP) के विधायकों की बैठक में लिया गया। पार्टी की ओर से अभी औपचारिक घोषणा का इंतज़ार है।

जेल से बाहर आने के बाद सियासी हलचल बढ़ाते हुए अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। जिसके बाद विधायक दल की बैठक में जिसमें मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, आतिशी समेत आम आदमी के कई बड़े नेता शामिल थे, उन्होंने मिलकर आतिशी को इस पद की ज़िम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया। आतिशी के नाम का सुझाव खुद अरविंद केजरीवाल ने दिया था, जिसपर सभी ने सहमति जताई। दिल्ली CM की कुर्सी पर बैठने वाली आतिशी तीसरी महिला हैं। उनसे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज भी इस पद को संभाल चुकी हैं। 

Arvind Kejriwal ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए दिल्ली की जनता पर भरोसा जताया और कहा की जनता अगर उन्हें ईमानदार मानती है तो दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत देकर जनता उन्हें फिर से एक बार जिताएगी और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस बिठाएगी।


लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement