PM मोदी के बयान पर केजरीवाल का जवाबी हमला, कहा-इनको अपने वादे पूरा करने में लग जाएंगे 200 साल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के काम को गिनवाया उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में मैंने 22 हजार क्लासरूम, 3 यूनिवर्सिटी, 11 वोकेशनल कॉलेज और 6 यूनिवर्सिटी कैंपस बनवाए है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावी समर में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ज़ुबानी जंग काफ़ी तेज़ होती हुई दिखाई दे रही है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल अपनी पूरी सेना के साथ चुनाव के प्रचार अभियान में जुटे हुए है, तो वही बीजेपी के तरफ़ से आप और केजरीवाल पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर उन्हें घेरा जा रहा है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में एक रैली की। जिसमें पीएम मोदी ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि बीते दस साल में इन लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया है। अब इसी अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में काम की राजनीति 'बीजेपी के लिए आपदा और जनता के लिए आशीर्वाद' है।
प्रधानमंत्री जी ने आज दिल्ली के लोगों को ख़ूब गालियाँ दीं। प्रधानमंत्री जी, दिल्ली के लोगों का जवाब भी सुनिए- https://t.co/sCNSwi0Rxv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 3, 2025
केजरीवाल ने अपने पीएम मोदी के बयान पर जवाब देते हुए अपनी सरकार के काम को गिनवाया उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में मैंने 22 हजार क्लासरूम, 3 यूनिवर्सिटी, 11 वोकेशनल कॉलेज और 6 यूनिवर्सिटी कैंपस बनवाए है। इस दौरान प्रधानमंत्री सिर्फ 3 कॉलेजों की नींव ही रख पाए। केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने साल 2020 अपने पत्र में दावा किया था कि 2022 तक सबको पक्के मकान जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पांच साल में सिर्फ़ 4700 मकान बना पाए। इससे पहले कालकाजी में 3 हज़ार घरों की चाबियां वितरीत की गई थी। अब सरकार ने सिर्फ़ 1700 मकान आवंटित किया, इसी रफ़्तार से सरकार काम करती रहेगी तो उसे अपने संकल्प पत्र को पूरा करने में 200 साल लग जाएंगे क्योंकि राजधानी में लगभग 4 लाख झुग्गी है जबकि मकान 15 लाख लोगों को चाहिए।
केजरीवाल का पीएम मोदी से सीधा सवाल
इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने प्रधामंत्रि नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उनसे सीधा सवाल पूछ लिया है। उन्होंने कहा कि जो ख़ुद करोड़ों के घर में रहते हो, महंगे जहाज़ में घूमते हो, दस लाख का सूट पहनते हो उनके मुँह से शीशमहल जैसी बात ठीक नहीं लगती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बताए की उनकी सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए क्या किया है? दिल्ली में आधी सरकार है। कुछ विषय राज्य सरकार तो कुछ केंद्र के पास होती है। केजरीवाल ने आगे यह भी कहा कि आप सरकार ने पिछले दस सालों में जितना काम किया है उसको गिनवाने में 2-3 घंटे लग जाएंगे। इतने ही समय में केंद्र की सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 43 मिनट के भाषण में गिनवा जाते।
आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई हुई है
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इनलोगो ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया है। इस बयान पर भी केजरीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं आई है बल्कि बीजेपी में आई है। बीजेपी में तीन तरह की आपदा आई है। पहली आपदा-दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं। दूसरी आपदा- बीजेपी के पास कोई नेरेटिव नहीं कि किस मुद्दे पर उन्हें चुनाव लड़ना है। तीसरी आपदा- दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के पा कोई एजेंडा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में आज एक सच्ची आपदा आई हुई वो है क़ानून व्यवस्था की। जो गृहमंत्री अमित शाह को नहीं दिख रही।
बताते चले कि दिल्ली चुनाव के लिए अभी चुनाव आयोग की तरफ़ से तारीख़ का एलान नहीं किया गया है लेकिन संभावना इस बात की जताई जा रही है कि फ़रवरी के महीने में दिल्ली में चुनाव कराए जा सकते है। इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनाव रण में उतरकर एक दूसरे पर हमलवार है।
Advertisement