MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

Kanwar Yatra: CM Dhami ने कांवड़ियों के धोये पैर और उन पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami ने Haridwar में खुद कांवड़ियों से की मुलाकात और उनके पैर धोकर आशीर्वाद लिया।

Kanwar Yatra: CM Dhami ने कांवड़ियों के धोये पैर और उन पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

Kanwar Yatra: पहाड़ों में बसे राज्य उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है,जिस उत्तराखंड में साक्षात भोलेनाथ का वास हो केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसे धाम हों हरिद्वार जैसी धर्म नगरी हो, उस राज्य की सत्ता जब कोई सनातनी संभालता है तो उस राज्य का कुछ ऐसा ही दृश्य होता है। भोलेनाथ के भक्तों पर कहीं आसमान से फूल बरसाये जाते हैं तो कहीं खुद मुख्यमंत्री जैसे बड़े ओहदे पर बैठे पुष्कर सिंह धामी अपने हाथों से भोलेनाथ के भक्तों के पांव पखारते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में , जहां दूर दूर से लाखों शिव भक्त कांवड़ लेकर पहुंच रहे हैं। सोमवार को ही साठ लाख से भी ज्यादा कांवड़िये हरिद्वार से गंगा जल लेकर गये, तो वहीं धामी सरकार ने भी इन शिव भक्तों के लिए सुरक्षा व्यवस्था लेकर तमाम सुविधाओं तक एकदम चाकचौबंद व्यवस्था की हुई है। 

जब मुख्यमंत्री कोई सनातनी होता है

यही वजह है कि बिनी किसी भगदड़ के लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आ रहे हैं और शांतिपूर्वक जल लेकर शिवालयों की ओर जा रहे है, इतना ही नहीं इन कांवड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाने की व्यवस्था भी धामी सरकार ने की है। तो वहीं मंगलवार को खुद सीएम धामी भी हरिद्वार पहुंच गये जहां उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया और अपने हाथों से उनके पैर पखारते हुए आशीर्वाद भी लिया तो वहीं इस दौरान जिस तरह से मंत्रोच्चार गूंज रहा था।उससे पूरा माहौल भी शिवमय हो गया।

हरिद्वार दौरे पर आए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कांवड़ियों के जहां पैर पखारे, तो वहीं कांवड़ के नाम पर उत्पात मचाने वाले शिव भक्तों से भी अपील करते हुए कहा कि जो भी शिव भक्त कांवड़ लेकर आते हैं वो नियम और अनुशासन का पालन करें जिससे उनकी यात्रा भी सुरक्षित हो और दूसरे लोगों को भी कोई परेशानी ना हो।

क्या कभी इससे पहले किसी राज्य के मुख्यमंत्री को इस तरह से शिव भक्तों के पैर धोते हुए देखा है, शायद नहीं देखा होगा क्योंकि बात पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो.. यहां जब अखिलेश यादव की सरकार थी, तो उस वक्त कांवड़ियों को डीजे पर भजन बजाने पर भी रोक लगा दी गई थी। हालांकि योगी के सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में भी कांवड़ियों के लिए माहौल बदल गया है। अब यहां भी कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं।

बात चाहे उत्तर प्रदेश की हो या फिर उत्तराखंड की, दोनों ही राज्यों में आज सनातनी मुख्यमंत्री सूबे की सत्ता संभाल रहे हैं। इसीलिये कांवड़ियों पर कहीं फूल बरसाए जा रहे हैं।तो कहीं उनके पैर धोए जा रहे हैं।कुछ ऐसा ही बदलाव देखने को मिलता है जब कोई सनातनी सत्ता संभालता है।



Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement