भगवान शिव और हिंदू धर्म का अपमान करने वाले Rahul Gandhi को Kangana ने लताड़ा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बोलने से पहले सोचते नहीं क्या बोल रहे हैं, मोदी विरोध में राहुल गांधी अपना आपा ही खो बैठते हैं, लोकसभा के विशेष सत्र के छठवें दिन राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का सिर्फ़ अपमान किया , बल्कि संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर भी कई विवादित बयान दे डाले।राहुल गांधी ने इस दौरान हिंदुओं को हिंसक बता दिया।जिसके बाद संसद में बवाल मच गया

राहुल के बयान पर कंगना को आया गुस्सा
वहीं कंगना रनौत ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा - विपक्षी नेता के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि भगवान शिव का हाथ कांग्रेस पार्टी का प्रतीक है, इसलिए इस तर्क से वह भगवान शिव के मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं जो मूल रूप से "डरो मत घबराओ मत" है और यही मोदी के लिए उनका संदेश है हा हा हा जाओ आंकड़ा यह प्रतिभाशाली भाषण क्या है...ऐसी ही एक अनजाने कॉमेडी मैं आपको बताती हूं ।
बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान की खूब आलोचना हो रही है। जिस तरह से उन्होंने एक बार फिर से हिंदू धर्म का अपमान किया हैं वो पहली बार नहीं हैं। वो कई बार इस तरह के बयान देकर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। कुछ महीनों पहले उन्होंने शक्ति को नष्ट करने की बात कही थी। तब भी राहुल गांधी की ख़ूब आलोचना हुई थी। वैसे संसद में राहुल ने जिस तरह का बयान दिया है। उसपर कंगना ने मीडिया से बातचीत में जमकर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। कंगना ने राहुल गांधी को स्टैंड अप कॉमेडियन बताते हुए उन्हें जमकर लताड़ा था। कंगना ने अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की थी।