SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Jammu Kashmir Elections 2024 कश्मीर में गरजे अमित शाह, कहा- बीजेपी की सरकार बनेगी, आतंकवाद का अंत होगा

16 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने सीधे नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां सिर्फ "अपने परिवार की सरकार" चलाने के उद्देश्य से राजनीति करती हैं।

Jammu Kashmir Elections 2024 कश्मीर में गरजे अमित शाह, कहा- बीजेपी की सरकार बनेगी, आतंकवाद का अंत होगा
Jammu Kashmir Elections 2024: जब राजनीतिक माहौल अपने चरम पर होता है, तो हर नेता अपनी रणनीति और अपनी पार्टी की नीतियों के जरिए जनता का दिल जीतने की कोशिश करता है। लेकिन जब बात जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्र की हो, जहाँ लंबे समय से आतंकवाद की छाया मंडराती रही है, तो यह चुनाव सिर्फ सत्ता की लड़ाई से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी कड़ी में 16 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। यह सभा न केवल चुनावी मुद्दों पर आधारित थी, बल्कि यह उन चुनौतियों और वादों का एक नया अध्याय भी खोलती है, जो आने वाले समय में इस राज्य के भविष्य को तय करेंगे।
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने सीधे नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां सिर्फ "अपने परिवार की सरकार" चलाने के उद्देश्य से राजनीति करती हैं। शाह ने आरोप लगाया कि वर्षों से इन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की परेशानियों की अनदेखी की और आतंकवाद को पनपने दिया। उनके अनुसार, ये पार्टियां कभी भी जनता की भलाई के लिए काम नहीं करतीं, बल्कि उनके हितों को कुचलने का काम करती हैं।
शाह ने कहा, "राहुल गांधी और उमर अब्दुल्लाह की सरकारें केवल अपने परिवारों को सत्ता में बनाए रखने का प्रयास करती हैं। उन्हें आम जनता की तकलीफों से कोई मतलब नहीं है।" अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाया। उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा, "आतंकवाद को पाताल में दफन कर देंगे।" उनका यह बयान उन लोगों के लिए सीधा संदेश था जो जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर से आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं।
उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनकी सरकारें सत्ता में आईं, तो वे आतंकवाद को बढ़ावा देंगी। लेकिन बीजेपी इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शाह ने जनता से वादा किया कि उनकी सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि यह दुबारा कभी न उठ सके।
अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान यह भी दावा किया कि इस बार जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता अब नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकारों से तंग आ चुकी है और इस बार बीजेपी को ही सत्ता में लाएगी। शाह ने आगे कहा कि, "इस बार का चुनाव स्पष्ट रूप से दिखा रहा है कि जनता अब्दुल्लाह और राहुल गांधी की सरकारों को नहीं चुन रही। हम जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनाएंगे और राज्य को विकास के नए पथ पर ले जाएंगे।"
अमित शाह ने अपने भाषण में धारा 370 का मुद्दा भी उठाया, जो एक समय जम्मू-कश्मीर की पहचान का हिस्सा हुआ करती थी। उन्होंने गर्व से कहा, "धारा 370 अब इतिहास का विषय बन चुकी है। यह धारा अब कभी वापस नहीं आने वाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने धारा 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को समान अधिकार दिलाए हैं, और अब यहां सिर्फ विकास की बात होगी।" अमित शाह ने अपने भाषण में यह भी साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों के शासन को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन परिवारों ने दशकों तक जम्मू-कश्मीर को अपनी निजी जागीर समझा और जनता को विकास से वंचित रखा।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, "अगर आप बीजेपी की सरकार बनाते हैं, तो हम आपको वादा करते हैं कि आतंकवाद को जड़ से मिटा देंगे और राज्य को विकास के मार्ग पर अग्रसर करेंगे।" शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि मोदी सरकार ने पंचायती राज को मजबूत किया है और अब जनता की आवाज सीधे सुनी जा रही है।
अमित शाह का यह भाषण सिर्फ एक चुनावी सभा नहीं था, बल्कि यह एक संदेश था—एक ऐसा संदेश जो जम्मू-कश्मीर की जनता को बताता है कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी की सरकार इसे खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
वैसे इस बार के चुनावों में बीजेपी ने जिस तरह आतंकवाद और परिवारवाद पर अपने सख्त रुख को जनता के सामने रखा है, उससे यह साफ दिखाई दे रहा है कि इस बार की लड़ाई सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के भविष्य की होने वाली है। 
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement