Pulwama Attack:: पुलवामा हमले के आरोपी 32 वर्षीय आतंकी की हुई मौत, हार्ट अटैक से गई जान
Jammu Kashmir Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फरवरी 2019 में हुए आंतकी हमले के 32 वर्षीय आरोपी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार आरोपी की तबियत बिगड़ने पर उसे जम्मू कश्मीर के अस्पताल में लें जाया गया।

Pulwama Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फरवरी 2019 में हुए आंतकी हमले के 32 वर्षीय आरोपी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार आरोपी की तबियत बिगड़ने पर उसे जम्मू कश्मीर के अस्पताल में लें जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं आपको बता दें , पाक आतंकियों ने पुलवामा में सैनिकों के काफिलों पर 14 फरवरी 2019 को आत्मघाती हमला किया था ,जिससे पूरा भारत देश हिल गया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....
हार्ट अटैक से गई आतंकी की जान (Pulwama Attack)
पुलवामा अटैक को कौन भूल पाया है। इसी आतंकी हमले का मुख्य आरोपी 23 वर्षीय बिलाल अहमद कुचि की रात 23 सितंबर हार्ट अटैक से मौत हो गई।उसे जम्मू कश्मीर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह आरोपी काकापोरा के हाजिबल गांव का रहने वाला था। यह पुलवामा आंतकी के हमले में 19 आरोपी में शामिल था। जम्मू कश्मीर के जिले पुलवामा में साल 2019 में आतंकी हमले ने पूरे भारत की आँखे नम कर दी थी।इस आंतकी हमले में हमें अपने 40 जवान खो दिए थे। जिसमे 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए और 8 घायल हुए।गौरतलब है की पुलवामा में पाकिस्तान के जैश - ऐ - मोहम्मद के एक आतंवादी ने विस्फोटक से लदी अपनी गाड़ी को एक काफिले में घुसा दी , जिसमे कई सैनिकों की जान चली गई।
NIA की चार्जशीट में शामिल है बिलाल का नाम (Pulwama Attack)
आंतकी हमले के मामलें में बिलाल अहमद समेत 18 अन्य आरोपी पर 25 अगस्त 2020 को NIA ने चार्जशीट फाइल की थी।गिफ्तार किए 7 आरोपी में बिलाला का भी नाम शामिल था। इसके साथ ही ,शाकिर बशीर , इंशा जान ,पीर तारिक अहमद शाह पर आरोप था की उन्होंने जैश - ऐ - मोहम्मद के आतंकियों को अपने घर में पन्हा दी थी।
साल 2019 में हुआ था आतंकी हमला (Pulwama Attack)
14 फरवरी 2019 में दोपहर करीब 315 बजे श्रीनगर जम्मू हाईवे पर सीआरएपीएफ के जवानो के काफिले पर आतंकियों ने विस्फोटक लदी एसयूवी कार ने हमला कर दिया। जिसके धमाके ने पूरे जम्मू कश्मीर समेत पूरे भारत को हिला कर रख दिया था। अवांतपरो के पास इस हमले में 40 सीआरएपीएफ के जवान समेत 8 घायल हुए थे। वहीं पुलवामा अटैक ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था में कई कड़े सवाल खड़े कर दिए है। बाद में इस हमले की सारी जिम्मेदारी पाकिस्तान में रह रहे इस्लामी आंतकी समूह जैश - ऐ - मोहम्मद ने लें ली थी।वहीं हमलवार की पहचान पुलवामा जिले के स्थानीय के स्थानीय निवासी आदिल अहमद डार के रूप में हुई , जो जैश मोहम्मद का सदस्य है। उन्होंने हलवार आदिल अहमद डार की एक वीडियो भी जारी की थी , जो की काकापोरा का 22 वर्षीय युवा है और एक साल पहले आंतकी समूह में शामिल हुआ था।
भारत ने भी पाकिस्तान को दिया मुँह तोड़ जवाब (Pulwama Attack)
वहीं आपको बता दें, इस आंतकी हमले से भारत हार तो गया था लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर चल रही आक्रोश ने पाकिस्तान के एक जिले को तबाह कर दिया था। 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने नियंत्रण रेखा (LOC ) पार करके पाकिस्तान के बालकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। वायु सेना ने जैश - ऐ - मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया और बड़ी संख्या में आंतकवादी को मार गिराया। उनमे मरने वालो की संख्या ३०० से करीब 350 के बीच बतायी जा रही है।