इंदौर: भारतीय टीम की जीत के जश्न में महू में हिंसा, आगजनी और पथराव, 4 घायल
भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के जश्न के दौरान इंदौर के महू में हिंसा, आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं, जिसमें 4 लोग घायल हो गए।

महू में हिंसा की शुरुआत
महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न पर पथराव,आखिर भारत के मैच जीतने के जश्न पर क्या आपत्ति इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ,और इस पर सेक्युलरिस्म के सारे सूरमा अब क्यों चुप्पी साधे है,ऐसे लोगो को इलाज़ ज़रूरी है @DrMohanYadav51 @drnarottammisra @MPPoliceDeptt @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/tMvPU16K9j
— Rishi Tripathi ऋषि त्रिपाठी 🇮🇳💙 (@IndiatvRishi) March 9, 2025
स्थानीय निवासी की बयानबाजी
स्थानीय निवासी मोहम्मद जावेद ने बताया कि जश्न के दौरान एक जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान किसी ने नमाजियों की तरफ एक सुतली बम फेंका, जिससे मामला बढ़ गया।
उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यहां से जुलूस क्यों निकाला गया और उन्हें जुलूस निकालने की इजाजत मिली थी या नहीं। जहां तक पथराव की बात की जाए तो यह घटना पुलिस की मौजूदगी में ही घटित हुई। दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने ही पथराव करना शुरू कर दिया।
वहीं, महू विधायक उषा ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे महू की घटना देशविरोधी का परिचय दिखती है। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा था, तभी अल्पसंख्यक समाज की बस्तियों से पथराव किया गया। इस दौरान जानबूझकर रास्ता भी डायवर्ट किया गया। मुझे लगता है कि यह एक सुनियोजित षडयंत्र था। गाड़ियों में आग लगाई गई और सीसीटीवी को भी नष्ट किया गया।
उन्होंने कहा, "महू की घटना देशविरोधी है, क्योंकि अचानक वहां इतना पत्थर जमा हो गया और इसके बाद पथराव भी किया गया। पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की है और करीब 13 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। मेरी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को लेकर एक जुलूस निकाला गया था। इस दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ और तभी कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया। साथ ही आगजनी भी की गई। इस मामले में जांच की जा रही है और पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: आशीष सिंह, जिला कलेक्टर ने कहा, "यहां शांति स्थापित हो चुकी है, कहीं कोई समस्या नहीं है इसलिए मैं आपके माध्यम से सभी से अपील करता हूं कि धैर्य बनाए रखें। किसी भी तरह की फर्जी खबरों पर ध्यान न दें, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे… https://t.co/b7827WhK4J pic.twitter.com/4kK0tC03RL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2025
इंदौर के कलेक्ट्रेट आशीष सिंह ने बताया कि महू में शांति स्थापित कर दी गई है और लोगों से अपील की जा रही है। इसके साथ ही इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। पता चला है कि कुछ बाइक की दुकानों को जलाया गया है। इसके अलावा मामले में जांच चल रही है।फिलहाल इंदौर के महू इलाके में हालात सामान्य हैं। साथ ही महू में कई फोर्स को भी तैनात किया गया है और इस मामले में जांच की जा रही है।
Input : IANS