बजट में 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स फ्री, उत्तराखंड सीएम धामी ने बजट को बताया मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का बजट पेश किया. बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. अब सालाना 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात बताया है। बजट की जमकर तारीफ की है

मीडिल क्लास को मिली इस राहत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मोदी सरकार की सराहना की। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टैक्स की इस राहत से मध्यम वर्ग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। धामी ने बकायदा ट्वीट किया, और लिखा
"मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौग़ात..! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए ₹12 लाख की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश का जन-जन लाभान्वित होगा। यह फ़ैसला न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा। इस युगांतकारी निर्णय के लिए आभार-अभिनंदन यशस्वी प्रधानमंत्री जी..."
बता दें कि बजट में ना सिर्फ टैक्स को लेकर राहत दी गई है, बल्कि गरीब मिडिल क्लास और किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। चलिए अब ये भी बताते हैं कि
Gfx_in header_
बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?
सस्ता
- इलैक्ट्रॉनिक्स
- 36 जीवनरक्षक दवाएं
- कैंसर की दवाएं
- इलेक्ट्रिक गाड़ी
- मोबाइल फोन
- मोबाइल बैटरी
- फिश पेस्ट
- भारत में बने कपड़े
महंगा
- फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले
- फैबरिक
- लेदर गुड्स
- LED टीवी
- मोबाइल फोन बैटरी
- पर्स, बेल्ट, जूते, लैदर जैकेट
तो इस बार बजट में मोदी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है, कई बड़े बदलाव किए हैं, जिससे जनता को राहत मिल सकती है।