अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले दामाद संग फरार हुए सासू मां! हर रोज करती थी 20 घंटे बात! कैश और गहने भी ले गई
बता दें कि अलीगढ़ जिले के मंडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव की रहने वाली एक शादीशुदा औरत अपने ही दामाद संग फरार हो गई। पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया है। खबरों के मुताबिक जितेंद्र की बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। सभी रिश्तेदारों को शादी का निमंत्रण पत्र बांटा जा चुका था। लेकिन 9 दिन पहले ही जितेंद्र की पत्नी अपने दामाद संग फरार हो गई।

यूपी के अलीगढ़ जिले से प्रेम- प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे। आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी कि "प्यार अंधा होता है।" इसके अलावा कहते हैं कि "प्यार में सब कुछ मुमकिन है। न उम्र देखी जाती है, न ही जात,पात धर्म देखा जाता है।" ऐसा ही कुछ कारनामा अलीगढ़ जिले की कलयुगी मां ने प्यार के खातिर अपनी ही बेटी को धोखा दे दिया है। बता दें कि बेटी की शादी से करीब 9 दिन पहले मां अपने दामाद के साथ ही रफूचक्कर हो गई। दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत के जरिए नजदीकियां बढ़ी। खबरों के मुताबिक दामाद अपनी दुल्हन से ज्यादा अपनी सास से बात करता था। दोनों के बीच हर रोज 20-20 घंटे की बातचीत होती थी। हालांकि, यह प्रेम कब से शुरू हुआ। इसकी कोई भी जानकारी परिवारवालों को नहीं है। इस घटना के बाद दुल्हन गहरे सदमे में है। फिलहाल दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बेटी की शादी से 9 दिन पहले सास अपने दामाद संग फरार
बता दें कि अलीगढ़ जिले के मंडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव की रहने वाली एक शादीशुदा औरत अपने ही दामाद संग फरार हो गई। पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया है। खबरों के मुताबिक जितेंद्र की बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। सभी रिश्तेदारों को शादी का निमंत्रण पत्र बांटा जा चुका था। लेकिन 9 दिन पहले ही जितेंद्र की पत्नी अपने दामाद संग फरार हो गई। बेटी ने बताया की मां घर से यह कहकर निकली थी कि वह शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रही है । लेकिन कुछ ही देर बाद मां ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। पापा लगातार फोन लगाते रहे। लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। जिसके बाद लड़की के होने वाले ससुराल में भी पिता ने फोन लगाया। उस दौरान पता चला कि लड़का भी गायब है। हालांकि, शुरुआत में सभी को लगा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई है और बाद में आ जाएगी। लेकिन जब काफी देर हो चुकी थी। तब लोगों ने खोजबीन शुरू की। उधर दूसरी तरफ से पता चला कि जिसके साथ बेटी की शादी तय थी। वह उसी के साथ फरार हो गई।
सास और दामाद में हर रोज 20-20 घंटे होती थी बात
इस मामले की जांच पड़ताल में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि दामाद ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक महंगा स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। उसके बाद दोनों के बीच दिन-रात बातचीत होती थी। बेटी के पिता जितेंद्र ने बताया कि "मैं बेंगलुरु में जॉब करता हूं। 2 से 3 महीने में घर आता हूं। पिछली बार जब मेरा घर आना हुआ था। तब मैंने देखा कि मेरी बेटी से ज्यादा मेरी पत्नी होने वाले दामाद से बात कर रही है। हालांकि, शुरुआत में मैंने इसे नजरअंदाज किया। लेकिन बाद में पता चला कि दोनों के बीच हर रोज 20 से 22 घंटे बातचीत होती है। मेरा दामाद अपनी मंगेतर यानी पत्नी से कभी- कभार बात करता था। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि फरार मां ने ही अपनी बेटी का रिश्ता तय करवाया था।"
कैश और जेवर भी लेकर भागी दुल्हन की मां
शादी से करीब 9 दिन पहले दामाद संग फरार दुल्हन की मां कैश और जेवर भी ले गई है। अपनी पत्नी के फरार होने की शिकायत दर्ज कराते हुए पति जितेंद्र ने बताया कि " मेरी पत्नी 3.5 लाख रूपये कैश और 5 लाख रूपये तक के जेवर लेकर भागी है। सभी का शादी में इस्तेमाल होना था। लेकिन अब तो सब खत्म हो गया। मेरी बेटी की शादी भी टूटी और इज्जत भी गई।"
मां के फरार होने पर क्या बोली बेटी
अपने होने वाले पति के साथ मां के फरार हो जाने के बाद बेटी गहरी चिंता में डूबी हुई है। बेटी शिवानी ने बताया कि "मां ने मेरी शादी बर्बाद कर दी। मेरा होने वाला पति कभी भी मुझसे बात नहीं करता था। जब भी मैं उससे पूछती थी कि आप बात क्यों नहीं करते। तो वह हमेशा बिजी रहने का बहाना बनाने लगता था। लेकिन मुझे बाद में समझ आया कि वह मेरी मम्मी से दिन-रात बातचीत करता है। मम्मी ने सब कुछ उसी के कहने पर किया और मेरा सामान भी लेकर गायब हो गई। अब वह मरे या जिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस मुझे मेरा सामान लौटा दे"
एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू
अपनी फरार हुई पत्नी को लेकर पति जितेंद्र ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि "इस मामले में विश्वासघात, संपत्ति की चोरी और धोखाधड़ी जैसे कई अन्य गंभीर पहलू जुड़े हैं।
शिकायत दर्ज होते ही हमने दोनों फरार युवक और युवतियों की खोजबीन शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाले जा रहे हैं।"
Advertisement