मैंने DM को हटवा दिया, BJP विधायक ने अस्पताल का निरक्षण कर जो कहा
महाराजगंज जिले की सिसवा सीट से भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मिठौरा सीएचसी के औचक निरीक्षण का है। इसमें विधायक अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाते दिख रहे हैं। देखिए पूरी खबर

सिसवा BJP विधायक का वीडियो वायरल
मौके पर काउंटर का निरीक्षण करते वक्त विधायक ने पाया कि पर्ची काटने के 2 रुपये लिए जा रहे हैं, तो इस पर उन्होंने पर्ची काटने वाले को वहां से हटाने के आदेश दे दिए।बता दें कि कई दिनों से मिठौरा सीएचसी पर लापरवाही की शिकायतें विधायक जी के पास पहुंच रही थीं। जिसके बाद उन्होंने औचक निरीक्षण किया। और खामियों को सही पाए जाने के बाद सभी की क्लास लगा दी। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को डांटते हुए कहा कि मैं वो विधायक नहीं हूं, जो कलम रख दी तो निपटारा समझो। मौके पर विधायक जी ने डीएम को हटाने का भी किस्सा सुना दिया।निरीक्षण के दौरान विधायक ने जनता के सामने भी सीएचसी अधीक्षक को फटकार लगाई।