WEDNESDAY 16 APRIL 2025
Advertisement

असम में Himanta Sarma ने लोगों को चेताया, घुसपैठियों पर ऐसा एक्शन नहीं देखा होगा

‘मिंया मुस्लमान की मछली से होती हैं बीमारी’, हिमंता के इस बयान से मचा बवाल

Created By: NMF News
02 Sep, 2024
06:00 PM
असम में Himanta Sarma ने लोगों को चेताया, घुसपैठियों पर ऐसा एक्शन नहीं देखा होगा
सुना मैं असम को मियां भूमि नहीं बनने दूंगा। असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता Himanta Biswa Sarma । विधानसभा में ये कहकर हिमंता सरमा ने विपक्ष को खूब लताड़ लगाई थी। वैसे भी हिमंता सरमा के एक्शन और क्लास से उनको असम का योगी भी कहा जाने लगा है। बुलडोजर एक्शन हो या बाल विवाह जैसी कूप्रथाओं को रोकन के लिए मुस्लिम शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन जरूरी करना हो या फिर समान कानून लागू करने की बात कहना हो बड़ी ही बेबाकी से हिमंता इस और आगे भी बढ़ रहे हैं । लेकिन अब हिमंता सरमा ने एक बड़ी चेतावनी लोगों को दी है।


मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने लोगों को चेताया है कि मियां मुसलमानों की जो मछलियां देते हैं वो नहीं खाएं, क्योंकि यह मछली खाना स्वस्थ्य के लिए खतरनाक है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मछलियों को यूरिया खिलाकर इसका उत्पादन बढ़ाया जाता है। जिसकी वजह से इसे खाना सेहत के लिए अत्यंत खराब है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए ये बात कही । उन्होंने कहा " नगांव के मियां मुसलमानों ने ऊपरी असम मछली भेजना बंद कर दिया है। इस प्रकार की किसी भी कार्रवाई का असम की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें स्वास्थ्यसम्मत मछली खाना चाहिए। इस प्रकार की मछली खाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती है। अत्यधिक यूरिया व्यवहार करके जिस मछली का उत्पादन किया जाता है, उसके खाने की वजह से आज हमारे समाज में धीरे-धीरे किडनी संबंधी बीमारियां काफी बढ़ गई हैं।

इसके राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव को लेकर विधानसभा में काफी चर्चा हो चुकी है। इस पर वह और अधिक कुछ कहना नहीं चाहते हैं। लेकिन, इतना जरुर कहना है कि जब तक हम रहेंगे, हमारा समाज जिंदा रहेगा, तब तक हम अपने समाज व्यवस्था पर किसी भी प्रकार के आक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे ऊपर इस प्रकार के आक्रमण करना सही नहीं है "

वहीं आपको बता दें असम की बीजेपी सरकार ने मुस्लिम नेताओं को दो घंटे जुमे की नमाज के लिए ब्रेक के प्रावधान को खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने इसकी जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी यानि जो मुस्लिम विधायकों को नमाज अदा करने के लिए हर शुक्रवार को दो घंटे का ब्रेक दिया जाता था। उसे उन्होंने खत्म कर दिया है। इसे लेकर भी खूब बवाल है।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement