SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

क्या विपक्ष के हाथ की ‘कठपुतली’ बन गये हैं Yogi के विधायक Nand Kishor Gurjar ?

पहले कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने योगी सरकार को आंख दिखाई तो वहीं अब लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी योगी सरकार को लगातार कठघरे में खड़ा करते नजर आ रहे हैं जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने योगी सरकार पर मारा तंज !

क्या विपक्ष के हाथ की ‘कठपुतली’ बन गये हैं Yogi के विधायक Nand Kishor Gurjar ?
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद की लोनी सीट से लगातार दो बार से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लगता है योगी सरकार को बदनाम करने की कसम खा ली है।इसीलिये कभी पचास हजार गाय काटे जाने को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा कर देते हैं।तो कभी मुख्यमंत्री के घर में भूसा भर देने की धमकी देते हैं। और अब उनके इन्हीं बयानों की वजह से योगी सरकार की खूब फजीहत हो रही है।पहले अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया।तो वहीं अब कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बीजेपी विधायक के बयान के बहाने योगी सरकार पर तंज मारा।

दरअसल योगी सरकार के ग्रह नक्षत्र लगता है ठीक नहीं चल रहे हैं। इसीलिये विपक्ष तो छोड़ ही दीजिये। अपने लोग ही सरकार पर सवाल उठाने लगे हैं। पहले कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने योगी सरकार को आंख दिखाई।तो वहीं अब लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी योगी सरकार को लगातार कठघरे में खड़ा करते नजर आ रहे हैं।कुछ ही दिनों पहले उन्होंने पचास हजार गाय काटे जाने को लेकर बयान दिया तो वहीं अब मुख्यमंत्री के घर में भूसा भर देने की धमकी देने की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं।


बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पचास हजार गाय काटे जाने का मुद्दा भी उठाया और सनसनीखेज खुलासा भी किया कि मुझे मारने के लिए 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं।अब उन्हें कौन मारना चाहता है। इसका खुलासा हालांकि उन्होंने नहीं किया।

बीजेपी विधायक के इन्हीं बयान के बहाने विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रहा है। कुछ ही दिनों पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज मारते हुए कहा था कि  "यूपी भाजपा सरकार में दो राजधानियों के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंचीं हैं, किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है, सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है, अधिकारी इनके घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं, दरअसल ये जो लड़ाई है, उसका कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब एकाधिकार जमाना चाहते हैं, अब तो भाजपाई भी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा "

अखिलेश के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बीजेपी विधायक के बयान को शेयर करते हुए योगी सरकार पर तंज मारा और एक ट्वीट में लिखा। "BJP के विधायक नंद किशोर गुर्जर हैं, कल बता रहे थे “यूपी में रोज़ 50,000 गायें काटी जा रही हैं” आज कह रहे हैं  “अगर ये सरकार मेरी न होती, सपा की होती तो मुख्यमंत्री के घर में भूस भर देता, ऊपर सब बता रहे हैं 'राम राज' चल रहा है, ये नरक हो रखा है, कोई सुनने को तैयार नहीं है"

इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान को शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा था। और अब सुप्रिया श्रीनेत। अखिलेश यादव भी उनका बयान शेयर कर रहे हैं।और सबसे बड़ी बात तो ये है कि विपक्ष के इन नेताओं पर नंद किशोर गुर्जर ने कोई पलटवार भी नहीं किया।जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर विपक्ष के हाथ की कठपुतली बन गए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर सीएम योगी ऐसे नेताओं को बर्दाश्त क्यों कर रहे हैं। आखिर क्या वजह है कि मंत्री अशीष पटेल से लेकर विधायक नंद किशोर गुर्जर जैसे नेताओं पर कोई एक्शन लेने की बजाए योगी सरकार खामोश है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement