क्या मोदी की मंत्री का Yogi से मेल हो गया, उपचुनाव में अखिलेश की हवा निकालने की तैयारी
कभी आरक्षण की अनदेखी को लेकर योगी आदित्यनाथ को घेरने वाली अनुप्रिया पटेल ने उपचुनाव में पार्टी की दावेदारी के सवाल को टाल दिया है। उन्होंने पार्टी की समीक्षा बैठक करके अपनी ताकत दिखा दी, लेकिन दावेदारी के सवाल पर कहा कि एनडीए का प्रत्याशी ही लड़ेगा। निषाद पार्टी और आरएलडी के दवाब के बीच इस रणनीति का मतलब टिकट बंटने के बाद साफ होगा। लेकिन मिल कर लड़ने की योगी की रणनीति के लिए ये बात माकूल दिख रही है।
Advertisement