WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज का ओवैसी पर तगड़ा बयान, कहा -'मानसिक संतुलन खो बैठे है'

हरियाणा की सरकार में मंत्री अनिल विज ने इस बिल के मसले पर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है।

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज का ओवैसी पर तगड़ा बयान, कहा -'मानसिक संतुलन खो बैठे है'
संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अब राष्ट्रतपि से भी इसे मंज़ूरी मिल गई है। अब यह बिल एक कानून के तौर पर पूरे देश में लागू हो गया है। इससे पहले  इस बिल के मुद्दे पर लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक विपक्ष की पार्टियों ने जमकर विरोध किया। हालाँकि तीखी बहस के बावजूद अधिक संख्याबल होने के चलते दोनों सदनों से इसे पूर्ण बहुमत से पारित कर लिया गया था। फ़िलहाल इस बिल को लेकर दश की सियासत गर्म है। ऐसे में नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला देखने को मिल रहा है। विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी के तमाम नेता पलटवार कर रहे है। इसी कड़ी में हरियाणा की सरकार में मंत्री अनिल विज ने इस बिल के मसले पर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है। 


मीडिया से बात करते हुए हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा, "ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए जो बिल पास किया गया है, वह कानून के मुताबिक किया गया है। सभी कानून लोकसभा बनाती है, लोकसभा में सभी को बोलने का मौका दिया जाता है। बहुमत ने जो फैसला किया है, उसे सभी को मानना ​​चाहिए। न मानना भी अदालत की अवमानना ​​है।" वही संसद की कार्रवाई के दौरान ओवैसी द्वारा बिल की कॉपी फाड़े जाने पर मंत्री अनिल विज ने कहा, "वो ऐसे सिर्फ़ ख़बरों की सुर्ख़ियो में बने रहने के लिए करते है।"


सुप्रीम कोर्ट का ओवैसी ने किया रूख 

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में जाकर संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। इससे पहले संसद में भी जब किरेन रिजिजू ने इस बिल को पेश किया था तब भी ओवैसी ने ज़बरदस्त विरोध किया था। उन्होंने महात्मा गांधी का ज़िक्र करते हुए सदन में बिल की कॉपी फाड़ दी थी। वही सत्ता पक्ष का कहना है कि यह बिल गरीब मुसलमान की भलाई के लिए कारगर साबित होगा।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement