WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

दिल्ली में अवैध मीट और शराब की दुकानों पर सरकार का एक्शन, मंत्री बोले- अगले 24 घंटे में बंद होनी चाहिए सभी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है.

दिल्ली में अवैध मीट और शराब की दुकानों पर सरकार का एक्शन, मंत्री बोले- अगले 24 घंटे में बंद होनी चाहिए सभी
देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी सरकार पूरे एक्शन में है. सरकार में सभी कैबिनेट मंत्री अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन काफी अच्छे से कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है. उन्होंने दिल्ली की सभी अवैध मीट और शराब की दुकानों, ढाबों को बंद कराने के अलावा बिजली और पानी कनेक्शन भी काटने का निर्देश दिया है.  पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन के दौरे पर आए पर्यावरण मंत्री सिरसा ने यह फैसला लिया है. 

40-50 से अधिक दुकानें व ढाबे बिना परमिशन संचालित हो रहे 

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि "40-50 से अधिक दुकानें व ढाबे बिना अनुमति के संचालित हो रहे हैं. किसी भी अवैध प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा. जगह-जगह गैरकानूनी ढाबे खोल दिए गए हैं. अगले 24 घंटे के अंदर सभी ढाबे बंद होने चाहिए. रिहायशी इलाकों में मीट की दुकान खोलकर लोगों के घरों को बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह सभी दुकानें बंद होंगी. गैरकानूनी पार्किंग भी बंद करनी पड़ेगी. सभी को कानून मानना पड़ेगा. दिल्ली हो या कोई और इलाके ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी." 

अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सख्त आदेश दिया गया 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि "आज मैंने जिला आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द कार्रवाई करें और इन अवैध ढाबों को सील करें. उनके बिजली और पानी के कनेक्शन को भी काटा जाए. राजधानी दिल्ली में ऐसी कोई भी गैरकानूनी गतिविधियां पूरी तरीके से बंद रहेंगी. हम प्रदूषण वाले क्षेत्रों में प्रदूषण मुक्त जीपीएस उक्त पानी के टैंकर को तैनात करेंगे. जहां भी प्रदूषण अधिक मात्रा में होगा. वहां धूल को नीचे लाने के लिए इन टैंकरों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी आवाजाही और गतिविधि दैनिक आधार पर रखी जाएगी. दिल्ली में सभी पुराने व प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी रोक लगाने के लिए कार्य किया जा रहा है. 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement