SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

आक्रांता का महिमामंडन करना देशद्रोह जैसा, इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते; योगी की चेतावनी

बहराइच में यूपी के सीएम योगी ने विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों को देशद्रोही करार दिया, कहा: स्वतंत्र भारत ऐसी किसी कृत्य को स्वीकार नहीं कर सकता

Created By: केशव झा
20 Mar, 2025
06:18 PM
आक्रांता का महिमामंडन करना देशद्रोह जैसा, इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते; योगी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वाले लोगों को देशद्रोही करार दिया और साफ़ शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में किसी भी आक्रांता का महिमामंडन करना न केवल गलत है, बल्कि यह देशद्रोह की नींव को पुख्ता करने जैसा है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि जब पूरी दुनिया भारत की सनातन संस्कृति और परंपरा की सराहना कर रही है, तब भारत के महापुरुषों और देश की विरासत के प्रति हर नागरिक का सम्मान का भाव होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत की महानता और संस्कृति को अपमानित करने वालों का महिमामंडन करने वाली कोई भी सोच भारत के उज्जवल भविष्य के लिए खतरनाक हो सकती है, और स्वतंत्र भारत ऐसे किसी भी देशद्रोही को स्वीकार नहीं कर सकता।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारतीय समाज और संस्कृति ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया, बल्कि अपनी सनातन परंपराओं के माध्यम से पूरी दुनिया को दिशा दी है। ऐसे में उन आक्रांताओं का महिमामंडन करना जो हमारी संस्कृति को नष्ट करने और हमारे समाज को अपमानित करने में लगे थे, यह अस्वीकार्य है। एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब हम अपनी गौरवमयी विरासत को पूरी दुनिया में प्रसारित करें और उसे अपमानित करने की हर कोशिश का विरोध करें।

यूपी में भाजपा सरकार ने लंबित मामलों का निस्तारण करके गरीबों को न्याय दिया

सीएम योगी ने अपनी सरकार की कई योजनाओं और उनके प्रभावों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि 2017 में जब भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार सत्ता में आई, तब प्रदेश में 33 लाख से अधिक राजस्व वाद लंबित पड़े थे, जो पिछले कई सालों से न्याय की बाट जोह रहे थे। भाजपा सरकार ने इन्हें निस्तारित करने का कार्य किया और गरीबों को न्याय दिलाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम था। सीएम योगी ने कहा कि जब तक इन मामलों का निस्तारण नहीं हुआ था, तब तक गांव-गांव में मारपीट, दबंगों द्वारा गरीबों की जमीन पर कब्जा करना और सामाजिक असंतुलन की स्थिति बनी रहती थी। उनके अनुसार, अब इस प्रकार की समस्याओं पर काबू पाया गया है और उत्तर प्रदेश में सरकार के पारदर्शी और त्वरित न्याय प्रणाली ने एक नई दिशा दी है।

एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स ने कैसे किया बहराइच में कमाल?

मुख्यमंत्री ने बहराइच में विभिन्न विकास योजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनसे जनपद की तस्वीर बदल रही है। उन्होंने कहा कि आज बहराइच में विकास की नई गाथाएं लिखी जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स के माध्यम से 64 हजार एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवा लिया है। इसके साथ ही गांव-गांव में सचिवालय बनाने का कार्य भी शुरू किया जा चुका है, जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी सेवाएं बेहतर और सुलभ हो रही हैं।

सेटेलाइट द्वारा हर जमीन का रिकॉर्ड रखा जाएगा!

सीएम योगी ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि अब किसी भी गरीब का हक नहीं मारा जा सकेगा। इसके लिए सेटेलाइट द्वारा हर जमीन का रिकॉर्ड रखा जाएगा और कोई भी अवैध कब्जा होने पर उसे तत्काल हटाया जाएगा। साथ ही, तहसील के अधिकारियों को उनके कार्यालय में ही आवासीय सुविधा दी जाएगी, ताकि वे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान समय पर कर सकें।
मुख्यमंत्री ने बहराइच में वन्यजीवों के कारण हुए आतंक का भी उल्लेख किया और बताया कि प्रशासन ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में रखा है, जिसके तहत प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया गया। इसके अलावा, बहराइच में मेडिकल कॉलेज का निर्माण और महाराजा सुहेलदेव का विजय स्मारक भी बनकर तैयार हो चुका है।

उन्होंने अंत में कहा कि प्रदेश में कोई भी अव्यवस्था नहीं फैला सकता। अब बहराइच, जो पहले अव्यवस्था और अराजकता का शिकार था, आज एक नए रूप में उभर रहा है। प्रदेश में विकास और शांति का वातावरण है, और यह सब डबल इंजन सरकार की योजनाओं के कारण संभव हो सका है।

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन ने पूरी दुनिया का ध्यान उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की संसद में की गई तारीफ का उल्लेख करते हुए कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का आना, भारत की सनातन संस्कृति की महानता का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement